Rose care– मौसम में बदलाव आना शुरु होता है तो असर पौधों पर पड़ता है। गुलाब के पौधे के लिए गर्मियों का मौसम तनाव वाला होता है। इस मौसम में कई लोगों का गुलाब का पौधा सूख जाता है और फ्लावरिंग करना बंद कर देता है।
आप अपने गुलाब के पौधों से गर्मी के मौसम में ढ़ेरों फूल लेना चाहते हैं, तो इस लेख को पढ़े। आज हम आपके लिए गुलाब की केयर कैसे करनी है इस विषय पर जानकारी लेकर आए हैं।
गर्मियों में गुलाब की केयर
पौधा शिफ्ट करें
गुलाब के पौधे के लिए ज्यादा तापमान हानिकारक हो सकता है। अगर आपके यहां तापमान बहुत ज्यादा बढ़ने लगा है, तो आप शेड के नीचे इसको रख दें। अगर आपके पास शेड का बंदोबस्त नहीं है तो आप इसको दीवार से सटा कर रखें ताकि तेज और सीधी धूप से ये बच जाए।
वाटरिंग पर दें ध्यान
आपको गर्मी के मौसम में पौधे में नमी बनाए रखनी है। हालांकि ज्यादा पानी आपको नहीं देना है। इस मौसम में गुलाब की जड़ों की ग्रोथ नहीं होती है और ये काम नहीं करती है। आप ज्यादा पानी देंगे तो ये गल जाएगी। एक समय पानी दें, लेकिन अच्छा दें।
ड्रेनेज सिस्टम बेहतर बनाएं
बहुत से पौधे ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने की वजह से खराब होते हैं। इसलिए आप गमले में अच्छी जलनिकासी का प्रबंध करें। पानी रुकेगा, तो पौधा स्वभाविक रुप से खराब होगा।मिट्टी सख्त दिखाई दे रही है तो तुरंत गुड़ाई करें।
पौधे की हार्ड पूर्निंग न करें
इस समय पौधे की प्रूनिंग करनी है, लेकिन हार्ड प्रूनिंग आपको नहीं करनी है। डेड हेंडिग आपको हटानी है। तीन पत्तों के नीचे से आपको डेड हेडिंग को निकालना है। सही तरीके से डेड हेंडिग करेंगे तो फूल अच्छे आएंगे। हार्ड प्रूनिंग करने के लिए सर्दियों का शुरूआती समय और फरवरी का मौसम सही रहता है।
पौधे के आसपास मल्चिंग करें
तापमान ज्यादा होने पर मल्चिंग करनी जरुरी हो जाती है। इससे मिट्टी सुखती नहीं हैं। आप घास या सूखे पत्तो, फूलों, धान का भूसा, कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट आदि से मल्चिंग कर सकते हैं। घास या पत्ती या फूलों से मल्चिंग करते समय इनको धोकर धूप में सुखाएं और फिर पौधे के आसपास डालें।
ध्यान रहें कि जिस पौधे में पानी ठहरता है उसकी मल्चिंग कर दी तो ये खराब हो जाएगा। इसलिए पहले जलनिकासी का उचित प्रबंध करें और फिर पौधों की मल्चिंग करें। आप मूंगफली के छिलकों का इस्तेमाल भी यहां कर सकते हैं।
गर्मी में गुलाब का पौधा सुखने का कारण
जलनिकासी का प्रबंध सही नहीं है
गर्मी में आपका गुलाब का पौधा सुख रहा है, तो इसका कारण है कि आपके गमले की ड्रेनेज व्यवस्था अच्छी नहीं है। मिट्टी पानी को सोख नहीं पा रही है और पानी जमा हो रहा है। इस मौसम में जड़े काम नहीं करती है और ज्यादा पानी आपके पौधों को खराब करेगा। इसलिए मिट्टी में पानी रुकना नहीं चाहिए।
आपको दिन में एक बार पानी का स्प्रे पौधे में करना है। सुबह के समय पौधे में पानी छिड़कें। ज्यादा पानी आपके पौधे में फंगस का कारण बन जाता है। अगर फंगस लग रही है तो आप एक चम्मच बेकिंग सोडा एक लीटर पानी में घोलकर पौधे में छिड़कें या हैंडवॉश की कुछ बूंदे पानी में मिलाकर छिड़कें।
गुलाब के पौधे के लिए फर्टिलाइजर
अगर आप गर्मी के मौसम में गुलाब के पौधे में फूल नहीं लेना चाहते हैं, तो इसमें खाद न डालें। इस मौसम में पौधा सुप्तावस्था में जाता है। आप फ्लावरिंग नहीं चाहते हैं, तो इसको छाया में रख दें और बस पानी डालते रहें।
गर्मियों के मौसम में गुलाब से फूल चाहते हैं तो करें ये काम
आप गुलाब के पौधे से गर्मियों में फूल चाहते हैं, तो आपको रेगुलर इसपर काम करना होगा। आपको कम से कम खाद इसमें देनी है। केमिकल वाली खाद इसमें बिल्कुल भी नहीं डालनी है। आप कंपोस्ट या वर्मीकंपोस्ट महीने या दो महीने में दो तीन मुट्टी डाल सकते हैं।
होममेड फर्टिलाइजर
गुलाब के पौधे के लिए चायपत्ती
आपके पास कोई कंपोस्ट नहीं है तो आप यूज की हुई चायपत्ती को पानी से धोकर सुखा लें और फिर पौधे में यूज करें। आप इसका प्रयोग पंद्रह दिन के अंतराल में कर सकते हैं। इससे पौधे को नाइट्रोजन मिलता है।
गुलाब के लिए केले के छिलकों से बना फर्टिलाइजर
केले के छिलकों में पोटेशियम होता है। पोटेशियम विपरित परिस्थितियों में भी पौधों को मुरझाने नहीं देता है। आप गुलाब से फूल चाहते हैं, तो केले के छिलकों को धूप में सुखाएं और फिर पौधे में देने से पहले इन छिलकों को पानी में एक दिन के लिए भिगोएं।
उसके बाद अगले दिन पानी को छानकर इसमें और पानी एड करें। आप इस केले के छिलके से बनी फर्टिलाइजर को गुलाब में डालेंगे तो ये अच्छी फ्लावरिंग करेगा। आप पंद्रह दिन के अंतराल में इसका प्रयोग करें।
प्याज के छिलकों का फर्टिलाइजर
प्याज के छिलके भी यूज करने से पहले एक दिन पानी में भिगोकर रखें और फिर अगले दिन छानकर इसमें और पानी मिलाकर पौधे में डालें। इसमें पोटेशियिम होता है, जो गुलाब के लिए अच्छा साबित होता है। ध्यान रहें कि पंद्रह दिन के अंतराल में इनका प्रयोग करें।
गुलाब के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर
सीवीड फर्टिलाइजर
ये फर्टिलाइजर पौधे में रोग लगने से बचाव करेगी। इस समय पौधे में फंगस ज्यादा लगती है और अन्य कई प्रकार की समस्याएं होती है। सीवीड की कुछ मात्रा आप पौधे में डालें। इससे गर्मी में भी गुलाब हेल्दी रहेगा।
बोनमील
आपके पास बोनमील है तो आप एक चम्मच पौधे में डाल सकते हैं। आप एक चम्मच रॉक फॉस्फेट पाउडर भी गुलाब में डाल सकते हैं। फॉस्फोरस की अच्छी मात्रा इनमें होती है। आप इनका प्रयोग महीने में एक बार ही करें। कोई भी कंपोस्ट ज्यादा नहीं डालनी है और एक डालने के बाद महीने बाद दूसरी डाल सकते हैं।
ये भी है जरुरी-होममेड फर्टिलाइजर से बनाएं गुड़हल को शानदार, फूलों से भर जाएगा पौधा
ये भी है जरुरी-Rose care- गुलाब के पौैधे की ऐसे करें कंटिग होगा घना
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है तो जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।