WhatsApp Group Join Now

Rose care-मानसून राहत के साथ कुछ पौधों के लिए मुश्किल भी लेकर आया है। आपको अपने गार्डन में लगे कुछ पौधों की केयर ज्यादा करनी होगी। बरसात गुलाब के लिए थोड़ा मुश्किल मौसम होता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा गुलाब का पौधा खराब होता है। चलिए जानते हैं आपके गार्डन के और फूलों के राजा गुलाब को बारिश में क्या केयर चाहिए ?

बरसात के मौसम में गुलाब की केयर (Rose care in rainy season)

जलनिकासी पर ध्यान दें (Pay attention to drainage)

  1. सबसे जरुरी काम आपको करना है जलनिकासी पर ध्यान देना है। 
  2. जब भी गुलाब का पौधा लगाएं अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी तैयार करें। 
  3. आपके यहां मिट्टी भारी है, तो रेत या परलाइट मिलाकर हल्का करें। 
  4. बारिश में पानी गमलों में ठहर गया है, तो इसको तुरंत निकालें। 
  5. गमलों के होल को चेक करें, बंद है, तो पेचकस की मदद से खोलें। 
  6. बारिश ज्यादा है, तो पौधे में पानी न दें, गमले की मिट्टी सूखने पर पानी दें। 

पौधों को फगंस और कीटों से बचाएं (Protect plants from fungi and pests)

rose-rose-flower-flowers-nature-landscapes-cc50f7-1024

  1. मानसून से पहले आप फंगीसाइड का स्प्रे करें। 
  2. बारिश लगातर हो रही है तो कुछ दिन के अंतराल में नियमित रुप से फंगीसाइड छिड़कें। 
  3. अगर फगंस लगी हुई है, तो पत्तों और टहनियों को हटाकर नष्ट कर दें। 
  4. नीचे गिरे पत्तियों और फूलों को हटाते रहें। 
  5. तने पर आप नीम ऑयल का लेप भी कर सकते हैं। 
  6. पौधों की निगरानी करते रहें, पत्तियों को बारिकी से देखें। 
  7. कीटों का लक्षण दिखता है, तो तुरंत समाधान करें। 
  8. आप नीम ऑयल का छिड़काव करें या अन्य पेस्टीसाइड तैयार करें। 
  9. कीटों से बचने के लिए आप गार्डन में गेंदा, लैवेंडर जैसे तेज सुगंध वाले पौधे लगाएं। 

बारिश के बाद गुलाब की केयर करने के टिप्स (Tips to take care of roses after rain)

  • बारिश रुकने पर आपको गार्डन में जरुर आकर पौधों को देखना है। 
  • बारिश के बाद मिट्टी को ढ़ीला करना है। 
  • आप जो उर्वरक देना चाहते हैं, वो इसमें दे सकते हैं। 
  • मुरझाए फूल और पत्तों को पौधों से अलग कर दें। 
  • पौधा ज्यादा घना हो रहा है, तो इसकी डालियों को काट दें। 

 

ये भी है जरुरी-

कटिंग लेने से लेकर लगाने के बाद तक की सारी जानकारी, न सड़ेगी न सूखेगी जानिए

Benefits of gardening- बुढ़ापे में लाठी छोड़ लें गार्डनिंग का सहारा, 99 % बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर

Orchid plant-घर में बिना मिट्टी के उगाएं महंगा फूल ऑर्किड, A to Z जानकारी

Plant Information- खिड़की-दरवाजों के पास लगाएं 10 पौधे, सांप और बिच्छु पास भी नहीं भटकेंगे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *