एलोवेरा का प्रयोग हर कोई करता है। स्किन के लिए ये बहुत फायदेमंद है। एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी आक्सीडेंट गुणों से भरपुर एलोवेरा ओवरऑल स्किन हेल्थ के लिए लाभकारी है। एलोवेरा का प्रयोग ज्यादातर लोग अपनी चेहरे की रंगत को निखारने के लिए करते हैं।
सुंदरता और चमक बढ़ाने के लिए एलोवेरा सबसे सस्ता और कारगर उपाय है, जिसे हर कोई आजमाता जरुर है। एलोवेरा आपकी स्किन के लिए लाभकारी है तो, लेकिन कुछ हद तक ये आपके चेहरे की रंगत बिगाड़ भी सकता है। चलिए इस लेख में जानते हैं, एलोवेरा लगाने से फेस पर क्या नुकसान हो सकते हैं।
एलोवेरा के नुकसान
हालांकि एलोवेरा के नुकसान से ज्यादा फायदे हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों को ये सुट नहीं करता है और इससे नुकसान हो जाता है।
ऑयली स्किन पर करता है नुकसान
एलोवेरा रुखी त्वचा पर प्रयोग करने के लिए। इसका प्रयोग जब आप ऑयली स्किन पर करते हैं, तो ये स्किन को और ऑयली कर देता है और पिंपल और मुहांसे जैसी परेशानी हो जाती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है,तो बहुत कम एलोवेरा का प्रयोग करें।
कॉस्मेटिक सर्जरी होने पर
अगर आपकी हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी हुई है, तो आपको एलोवेरा अपने फेस पर यूज नहीं करना है। ये आपको नुकसान पहुंचा सकता है। एलोवेरा का प्रयोग आप करना चाहते हैं, तो पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरुर लें।
एलोवेरा का जहरीला पदार्थ करता है नुकसान
एलोवेरा का पौधा हर घर में होता है और स्किन पर इसे सीधा अप्लाई भी बहुत लोग करते हैं। सीधा पौधे से तोड़कर लोग इसको फेस पर लगा लेते हैं। दरअसल इसके पत्तों में पीले रंग का पदार्थ निकलता है, जो जहरीला होता है। इस पीले रंग के पदार्थ को एलो लेटेक्स कहा जाता है।
इसको आप चेहरे पर लगा लेते हैं, तो ये त्वचा पर कई परेशानी पैदा कर सकता है। स्किन पर चकते, छोटे-छोटे दाने,खुजली, रैशेज की समस्या हो जाती है। स्किन ज्यादा संवेदनशील है, तो एक बार किसी स्किन स्पेशलिस्ट से एलोवेरा लगाने से पहले राय जरुर लें।
एलोवेरा लगाने का सही तरीका
एलोवेरा को आप डायरेक्ट यूज कर रहे हैं,तो इसके लिए आपको कुछ सावधानी बरतने की जरुरत है। सबसे पहले आपको एलोवेरा की पत्तियों को तोड़कर रख देना है। इसकी पत्तियों से येलो पदार्थ कुछ देर बाद अपने आप बाहर निकल जाएगा। एलोवेरा की पत्तियों को साफ पानी से धो कर या सुती कपड़े से साफ करके इसके बीच में से निकलने वाला सफेद जेल आपको लगाना है।
फेस पर एलोवेरा लगाने के फायदे और इस्तेमाल का तरीका
नींबू और एलोवेरा
नीबूं और एलोवेरा चेहरे पर एंटी ऑक्सीडेंट मास्क की तरह काम करते हैं। ये चेहरे की रंगत निखारने में उपयोगी है। ये नेचुरल तरीका है,जो फेस को चमकदार बनाता है। एक चम्मच नींबू के रस में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाना है और फेस पर मसाज करनी है। 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।
फेशवॉश की तरह एलोवेरा का इस्तेमाल
चेहरे को साफ करने के लिए आप फेसवॉश की जगह एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन के लिए लाभकारी होता है। कुछ देर तक हलके हाथों से आपको चेहरे पर एलोवेरा जेल की मसाज करनी है और फिर चेहरा धो लेना।
फेसपैक के तौर पर एलोवेरा का इस्तेमाल
एलोवेरा में नारियल तेल, गुलाब जल, विटामिन ई कैप्सुल, गिल्सरीन, पपीता का गुदा, हल्दी, बेसन आदि मिलाकर अच्छा फेसपैक तैयार कर सकते हैं। इस फेसपैक का प्रयोग हफ्ते में दो से तीन बार करें।
कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है
गर्मियों में एलोवेरा जेल की मालिश करनी चाहिए। आप रात को सोते समय एलोवेरा जेल से चेहरे पर मसाज करें और सुबह उठकर चेहरा धो लें। ये कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जिससे दाग धब्बे रहित स्किन बन जाती है।
स्किन में कसाव आता है
अगर आप रेगुलर एलोवेरा जेल की मसाज फेस पर करते हैं, तो ये त्वचा को चमकदार बनाने के साथ टाइट बनाता है। अगर बढ़ती उम्र का प्रभाव आपके चेहरे पर नजर आ रहा है, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। एलोवेरा जेल आपकी स्किन में कसावट लाता है।
बाल झड़ने से रोकता है
अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फोलिक एसिड और विटामिन12 होता है,जो बालों को चमकदार बनाने में योगदान देता है। बाल झड़ने से रोकने के लिए आप बेझिझक एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं।
इन लोगों को नहीं करना एलोवेरा जेल का प्रयोग
जिन लोगों के फेस पर पहले से ही ज्यादा मुंहासे हैं, तो उनको इसका यूज नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसी सिचुएशन में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये प्रॉब्लम को और बढ़ा सकता है। इसलिए ऑयली स्किन पर इसका प्रयोग करना आपको महंगा पड़ सकता है।
ये भी पढ़े-चेहरे से तिल हटाने के कुछ आसान घरेलु उपाय
ये भी पढ़े-एलोवेरा भी होता है जहरीला, यूज करने से पहले जान लें
ये भी है जरुरी-एलोवेरा जूस करता है कई बीमारियां पैदा, किन लोगों को सेवन से बचना चाहिए, जानिए
नोट- ये लेख सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी स्पेशलिस्ट की मदद लें। द यूनिक भारत से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद। कमेंट के माध्यम से अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए।