WhatsApp Group Join Now

Rice water- पौधों की समय-समय पर केयर करना बहुत जरूरी है। पौधों के लिए किचिन में पाई जाने वाली लगभग चीजें बेस्ट होती हैं। किचिन की कई चीजों का यूज गार्डन को हराभरा बनाएं रखने में मदद करता है। चावल हर कोई बनाता है और इसका पानी बेकार समझकर फेंक देता है।

अगर आप चावल का पानी बेकार समझकर अब तक फेंक रहे हैं, तो आप ये आर्टिकल जरुर पढ़ें। इसमें हम आपके लिए चावल के पानी से पौधों को पहुंचने वाले फायदे के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं चावल के पानी से खाद कैसी बनानी है और इसका यूज कैसे करना है।

चावल का पानी पौधों में डालने के फायदे(Benefits of using rice water in plants)

flowers-massif-polyculture-plant

पहले तो बिना देर किए ये जानते हैं कि चावल के पानी के पौधों में क्या फायदे हैं। चावल का पानी पौधों में उर्वरक की तरह काम करता है, जो ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी है।

  • ये आप हाउसप्लांट्स में डाल सकते हैं, इससे गार्डन हरा रहता है।
  • यह पौधों के लिए अकार्बनिक उर्वरक को तौर पर काम करता है।
  • पौधों की जड़ों को चावल का पानी मजबूती प्रदान करता है।
  • लैक्टो बेसिली नाम का जीवाणु पाया जाता है, जो जड़ों की रक्षा करता है।
  • इसके प्रयोग से आपको अन्य उर्वरक पर खर्च करने की जरुरत नहीं रहती है।
  • इसको मिट्टी में डालने से किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचती है।
  • ये मिट्टी में मौजूद स्वस्थ जीवाणुओं की संख्या को बढ़ाता है।
  • ये पौधों की बढोतरी में जरुरी है।
  • इससे पौधे पर फल, फूल और सब्जियां जल्दी लगती है।

पौधों के लिए चावल का पानी तैयार करने की प्रक्रिया

  • घर में चावल धोते समय जो पानी यूज होता है, उसे आप स्टोर कर लें।
  • आप चावलों का 10 से 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें।
  • फिर चावलों को अलग निकाल लें और पानी को प्रिजर्व कर लें।
  • ये पानी आपके पौधों के लिए बेहतरीन उर्वरक साबित होगा।

चावल के पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व

  • चावल के पानी में प्रोटीन,फाइबर और अमीनो एसिड की मात्रा होती है।
  • इसमें 45% फास्फोरस, 45% आयरन पाया जाता है।
  • 25% कैल्शियम, 41% पोटेशियम और 11% जिंक की मात्रा पाई जाती है।
  • इसमें कई प्रकार के विटामिन होते हैं, जो पौधों को हरा रखने में सहायक है।

चावल के पानी से खाद बनाने की विधि

  • चावल के पानी से आसानी से आप खाद बना सकते हैं।
  • कई दिनों तक लगातार चावल के पानी को आपको इकट्ठा करना है।
  • आप इसके लिए किसी बड़े कंटेनर का प्रयोग करें।
  • चावल धोने के बाद कंटेनर में पानी इकट्ठा करें।
  • पानी के कंटेनर को धूप में नहीं रखना है।
  • कंटेनर को अच्छी प्रकार से ढ़ककर रखें, इसमें हवा नहीं जानी चाहिए।
  • आप इस पानी को 15 से 20 दिनों तक रखा रहने दें।
  • इसके बाद इस पानी का आप पौधों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप खाद नहीं बनाना चाहते हैं, तो डायरेक्ट पौधों में इस पानी का इस्तेमाल करें।

चावल की खाद का पौधों में प्रयोग का तरीका

  • ये तरीका बेहद आसान है।
  • जो पानी 15-20 दिनों से आपने कंटेनर में रख रखा है, वो पानी पौधों में छिड़कें।
  • इसका घोल आप पौधों की जड़ों में डाल सकते हैं।
  • इसका प्रयोग 15 दिन में एक बार करें।

आपने इस आर्टिकल में जाना की चावल का पानी आपके पौधों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। फूल वाले पौधों में आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो रिजल्ट ज्यादा बेहतर मिलता है। इसलिए पानी को बेकार समझकर फेंकने की बजाए पौधों में इसका इस्तेमाल करें।

ये भी है जरुरी-Turmeric in plants-पौधों में हल्दी के प्रयोग के फायदे जान रह जाएंगे दंग

ये भी है जरुरी-Houseplants- माइंड कुल रखते हैं ये प्लांट्स गार्डन में जरुर लगाएं

नोट- आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करक हमें जरुर बताएं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *