WhatsApp Group Join Now

बेकार वस्तुओं का रीयूज- हमारे घर में कई ऐसी वस्तुएं मौजूद होती हैं, जिन्हें बेकार समझकर हम फेंक देते हैं। घर में काफी समय से पड़ी हुई बेकार चीजें हम या तो कबाड़ी वाले को दे देते हैं या फिर कुड़े में डाल देते हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ स्पेशल लेकर आए हैं, जिसमें आपको कबाड़ फेंकने की जरुरत नहीं है बल्कि इसका आप रीयूज कर सकते हैं।

घर की इन वस्तुओं को करें रीयूज

टी बैग

टी बैग्स का इस्तेमाल घर में बहुत होता है। यूज के बाद इनको लोग फेंक देते हैं। आप टी बैग्स को फेंकने की बजाए इसका रीयूज कर सकते हैं। आप टी बैग्स का इस्तेमाल खाद के रुप में कर सकते हैं। टी बैग्स से अच्छी खाद तैयार की जा सकती है।

यूज हो चुके टी बैग्स खाद के रुप में बेहतर काम करते हैं। ये नाइट्रोजन की कमी को पूरा करते हैं और अच्छे बैक्टीरिया को आकर्षित करते हैं। टी बैग्स में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो मिट्टी को पूरा पोषण देते हैं। बागवानी का शौक रखने वाले लोगों के लिए टी बैग्स का रीयूज करना बहुत आसान है।

 टी बैग को खोलकर ही खाद या मिट्टी में डालें। इसको पानी में दोबारा अच्छे से घोलकर पौधों की पत्तियों पर भी छिड़काव किया जा सकता है। गुलाब के फूल के लिए चायपती बहुत फायदेमंद है। टी बैग्स को खोलकर गुलाब के चारों तरफ छिड़क दें, इससे पौधे का विकास दोगुनी रफ्तार से होगा।

कांच की बोतलें

बहुत बार हमारे घर में ऐसी बोतलें होती है, जो दिखने में बहुत सुंदर होती है। बीयर की बोतल भी घरों में पाई जाती है। खाली होने के बाद लोग इन बोतलों को कबाड़ी वालों को देना पसंद करते हैं, लेकिन बीयर की बोतल का प्रयोग आप घर को डेकोरेट करने के लिए कर सकते हैं।

बीयर की बोतल में पानी डालकर कुछ पानी में ग्रो करने वाले प्लांट भी लगाए जा सकते हैं। जैसे मनीप्लांट, स्नेक प्लांट, पर्पल हार्ट आदि। बोतलों को अच्छे से डेकोरेट करके घर के किसी कोने की सजावट कर सकते हैं।

पुराने कप

हमारे घर में पुराने कप रखे हुए होते हैं, नए कप आने के बाद पुराने कप का इस्तेमाल न के बराबर हो जाता है। लोग नए कप दिखने के बाद पुराने कप को हाथ तक लागना पसंद नहीं करते। लेकिन पुराने कप का प्रयोग आप पेन, पैंसिल या अन्य चीजें रखने के लिए कर सकते हैं। अपने बच्चे की स्टडी टेबल पर आप पेन या पेंसिल इसमें रखकर रख सकते हैं।

पुराने कपड़े

लोगों के लिए पुराने कपड़े कई बार मुसीबत बन जाते हैं, बहुत से लोग हैं, जो पुराने कपड़ों को  रीयूज करना पसंद करते हैं। पुराने कपड़ों को कैंची से एक साइज में काटकर आप घर के लिए सुंदर-सुंदर पायदान बना सकते हैं। तकियों के कवर भी इनसे बनाए जा सकते हैं। पुराने कपड़ों का इस्तेमाल कई लोग दरी बनाने के लिए भी करते हैं।

अंडे की ट्रे

अंडे की ट्रे का इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है। इनका प्रयोग आप गार्डन में कर सकते हैं। घर को डेकोरेट भी इनको कलर करके किया जा सकता है। इसी के सीड्स जर्मिनेशन के तौर पर इसका प्रयोग आसानी से किया जा सकता है। बेंच या स्टुल बनाने के लिए भी इनका प्रयोग हो सकता है।

पुराने टायर

पुराने हो चुक टायर कबाड़ी को देने से अच्छा है कि आप इनका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकते हैं। टायर में प्लांटेशन करके घर को सजाया जा सकता है। टायर पर कलर करके इसको गार्डन में भी सजाया जा सकता है। इसके अलावा टायर का इस्तेमाल बैठने के लिए भी किया जा सकता है। पुराने हो चुक जूतों का इस्तेमाल भी आप प्लांटेशन करके कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-घर बैठे पुरानी चीजों से भी कमा सकते हैं पैसा, जानिए

ये भी है जरुरी-पुरानी झाड़ू के इस्तेमाल का तरीका जान चौंक जाएंगे

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *