बिहार के पटना रेलवे स्टेशन में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। घटना रविवार सुबह साढ़े 9 बजे के बाद की है। दरअसल पटना जंक्शन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक विज्ञापन के बजाय अश्लील वीडियो चलना लगा। इस घटना ने रेलवे अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। यात्रियों से लेकर अधिकारी तक भौचक्के नजर आए।
प्लेट फॉर्म नंबर 10 पर हुई घटना
पटना जंक्शन के प्लेट फॉर्म नंबर 10 पर यह घटना हुई। अश्लील क्लिप करीब 3 मिनट तक चलती रही. जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने इसको लेकर विरोध जताया। इस बीच कुछ यात्रियों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। पटना जंक्शन पर हुए इस अजीबो-गरीब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
विज्ञापन चलाने वाली कंपनी के खिलाफ हुई कार्रवाई
पूर्व मध्य रेल ने इस घटना के बाद कार्रवाई की है। दरअसल दत्ता कम्युनिकेशन नामक एक एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो स्क्रीन पर विज्ञापन और सूचना चलाने के लिए जिम्मेदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एजेंसी को रेलवे ने ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है। . रेलवे स्टेशन पर कंपनी द्वारा संचालित सभी टीवी स्क्रीनों को डिसकनेक्ट/लॉग आउट कर दिया गया है। साथ ही आरपीएफ और जीआरपी भी इस घटना की जांच में जुटी है।