Plant Information: दुनिया में अनगिनत ऐसे पौधे पाए जाते हैं, जो बहुत रहस्यमयी होते हैं। ऐसा की एक पौधा नागलिंग का है, जो शिवलिंग जैसा दिखाई देता है, लेकिन लोग इसकी न ही पूजा करते हैं और न ही इसे छूना पसंद करते हैं। और तो और शिवलिंग जैसा दिखाई देने पर भी ये पौधा शिव को चढ़ाया नहीं जाता है। इस पौधे पर अनेकों फूल आते हैं, जो देखने में काफी आकर्षक होते हैं।
क्या है इसकी खासियत
नागलिंग का पौधा ज्यादातर पुराने शिव मंदिरों में मिल जाता है। इस पौधे की कई खासियत है जिनकी वजह से ये रहस्यमयी लगता है। क्लोरीन के संपर्क में आने के बाद ये पूरे तरीके से नष्ट हो जाता है, लेकिन 24 घंटे बाद फिर जिंदा हो जाता है। इसी के साथ सारे पत्ते झड़ जाने के बाद सात दिनों में इस पर दोबार पत्ते आ जाते हैं।
इस एक पौधे पर हजारों से ज्यादा फूल खिलते हैं, जो गुच्छों में होते हैं। इसकी लंबाई तीन मीटर तक होती है। इसको कैननबॉल ट्री भी कहा जाता है। इस पौधे के फूलों से भंयकर दुर्गंध आती है, जिस वजह से लोग इसको छूना पसंद नहीं करते। इस पौधे में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं।
ये भी है जरुरी-Aparajita Plant: सेहत को अनोखे फायदे देने के साथ, घर में बरकत लाती है अपराजिता
ये भी है जरुरी-कबाड़ से ढेरों जुगाड़ कर बनाया अनोखा गार्डन, DIY की भरमार
नागलिंग का पौधा किन बीमारियों में काम आता है
- नागलिंग का अर्क पेट दर्द को ठीक करने में सहायक है।
- घावों को जल्दी भर देता है।
- हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में ये मदद करता है।
- इसका अर्क दर्द और सूजन को कम करने के लिए फायदेमंद है।
- सर्दी खांसी में भी इसका प्रयोग किया जाता है।