Plant care-सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है। दिवाली के आने के साथ-साथ हल्की गुलाबी ठंड होनी शुरु हो गई है। आपने ठंड से बचने के लिए तमाम प्रकार के इंतजाम कर लिए होंगे। अपने गार्डन की तरफ भी थोड़ा रुख कर लीजिए।
जी हां आज हम आपको हल्की सर्दी में अपने प्लांट्स की केयर कैसे करनी है इसकी जानकारी देंगे। पौधों को ठंड से बचाना बेहद जरुरी है। अन्यथा आपका गार्डन सर्दियों में अपनी रंगत खो देगा।
आज का ये लेख आपके लिए स्पेशल है। आज हम आपको कुछ टिप्स देंगे, जो सर्दियों में आपके गार्डन के लिए कमाल होने वाले हैं। लेख को पूरा पढ़ें और अपने गार्डन का ख्याल रखें।
सर्दियों में ऐसे करें गार्डन की केयर
सर्दियों में गार्डन की केयर करनी बहुत जरुरी है। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है। हर मौसम में गार्डन की तरफ ध्यान देना जरुरी है। गर्मी में आपके प्लांट जहां लू से झुलस जाते हैं, वहीं सर्दियों में ये पाले की मार से मर जाते हैं। इसके लिए कुछ इंतजाम आपको करने बहुत जरुरी है।
पानी देने पर दें ध्यान
- अब आपको पानी देने की मात्रा कम कर देनी है।
- सर्दियों में कम पानी की जरुरत होती है।
- ज्यादा पानी देंगे तो पौधों को जड़े सड़ जाएंगी।
- पौधों की मिट्टी सूखने पर हल्का पानी दें।
- पानी सुबह के समय ही दें।
धूप का रखें ख्याल
- सर्दियों में पौधों को ज्यादा धूप चाहिए।
- इस समय आपको पौधे धूप वाली जगह पर रखने है।
- सुबह सूरज देरी से उगता है इस बात का ध्यान आप रखें।
- पौधों को अच्छी धूप नहीं मिलेगी तो नुकसानदायक है।
- अचानक होने वाले तापमान परिवर्तन से पौधों को बचाएं।
- ध्यान रखें पौधे हल्की ठंड सहन कर सकते हैं, ज्यादा नहीं।
खाद
- सर्दियों में पौधों को कम खाद दें।
- इस समय कई पौधे सुप्तावस्था में चले जाते हैं।
- इसलिए इनको खाद की जरुरत नहीं होती है।
- संतुलित मात्रा में ही खाद दें।
अन्य सुझाव
- मृत शाखाओं और पत्तियों को हटा दें।
- ज्यादा पाला पड़ रहा है, तो पौधों को कपड़े से ढंके।
- पौधों को आप अंदर भी रख सकते हैं।
- गुलाब को सर्दियों में कम पानी और ज्यादा धूप चाहिए।
- मोगरे को नियमित रुप से पानी और हल्की छाया चाहिए।
- तुलसी को कम पानी और ज्यादा धूप चाहिए।
- ध्यान रखें हर पौधे की जरुरत अलग- अलग होगी।
ये भी है जरुरी-JADE PLANT-सितंबर में 4 जरुरी काम कर लिए तो, सर्दियों में जेड प्लांट हराभरा रहेगा
घर पर मिनटों में तैयार करें फ्री में NPK, पौधों की ग्रोथ होगी जबरदस्त
पिंचिंग टेक्निक से एक पौधे के बनाएं दो, जानिए जादूई ट्रिक