WhatsApp Group Join Now

NoPlant care-बहुत से लोग पौधे तो लगा लेते हैं, लेकिन समझ से बाहर होता है कि इनको पोषण कैसे और क्या दें? आपके सामने भी ये समस्या जरुर आती होगी। पौधों की ग्रोथ रुक गई है, फूल बिल्कुल छोटे-छोटे पौधों से आने लगे हैं, सब्जी या फल पौधों पर ही सड़ रहे हैं।

ये समस्याओं बागवानों की आम होती है। आज हम इन्ही समस्याओं का एक इलाज लेकर आए हैं। आज इस लेख हम कैल्शियम के सस्ते स्रोत आपको बताने जा रहे हैं, जिनसे पौधों की सभी प्रकार की समस्याएं दूर होगी। 

कैल्शियम की कमी से पौधे में होती है ये समस्याएं (These problems occur in plants due to calcium deficiency)

  • फूल वाले पौधों में फ्लावर छोटे-छोटे आने लगते हैं। 
  • पौधों की ग्रोथ अचानक से रुक जाती है। 
  • सब्जियां और फल पौधों पर सड़ने लगते हैं। 
  • फल या सब्जी नीचे से ब्लैक होकर गिरते हैं। 
  • स्टेम और जड़ों का विकास अच्छे से नहीं होता है। 
  • प्लांट में नई पत्तियां जब आएगी, तो किनारों से मुड़ी हुई होगी। 
  • पत्ते पीले पड़ने भी शुरू हो जाते हैं। 
  • कैल्शियम की कमी के कारण पोटेशियम और फॉस्फोरस की समस्या भी हो जाती है। 

पौधों के लिए कैल्शियम के आर्गेनिक स्रोत (Organic sources of calcium for plants)

खाने वाला चुनाआप किसी पंसारी की दुकान से ये लाएं और 1 लीटर पानी में 3 ग्राम डालकर पौधों में दें। 

अंडे- अंडे के छिलकों को धोकर महीन पीस लें। 10 इंच के गमले में आपको दो चम्मच ये पाउडर डालना है।

चॉक– ब्लैक बोर्ड पर लिखने के लिए प्रयोग होने वाला चॉक पौधों में डालें। साबूत या कूटकर दो चॉक एक कंटेनर में डालें।

दूध- 50 एमएल कच्चा दूध 5 लीटर पानी में घोलिए और पौधों को दे दीजिए। 

छाछ- 5लीटर पानी में 50 एमएल छाछ मिलाकर पौधों में दीजिए। छाछ को खट्टा होने के लिए कुछ दिनों के लिए रख सकते हैं। 

चूना- पुताई वाला चूना पौधों में डालिए। 5 लीटर पानी में 50 ग्राम चुना मिलाना है। ध्यान रखें प्लास्टिक या मटके में इसको पहले दो घंटे के लिए भिगोकर रखना है। 

पौधों में कैल्शियम डालने पर बरतें सावधानी (Be careful when adding calcium to plants)

  1. कैल्शियम का ज्यादा मात्रा में यूज पौधों में नहीं करना है। 
  2. आप कम मात्रा में महीने में एक बार डालें और ज्यादा मात्रा डाल रहे हैं, तो तीन महीने में डालें। 
  3. इससे मिट्टी क्षारीय हो जाती है। 
  4. मिट्टी का पीएच लेवल बढ़ जाता है और उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है।
  5. एक बार डालने से ही ये कैल्शियम की कमी को दूर कर देता है, इसलिए कई दिन बाद यूज करें। 

ये भी है जरुरी-2 खाद और 10 दिन में फूलों और कलियों से लद जाएगा अडेनिमय, जानिए

1 बेल से 25 किलो तोरई लेने का तरीका, ये घरेलू फर्टिलाइजर करती है जादू

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *