WhatsApp Group Join Now

Patch test-पैच टेस्ट के बारे में हर कोई जानता है आमतौर पर स्किन को किसी चीज से एलर्जी का पता लगाने के लिए ये किया जाता है। पैच टेस्ट किसी भी प्रोडक्ट को यूज करने से पहले स्किन पर किया जात है। कई  समस्याओं का पता लगाने के लिए ये टेस्ट किया जाता है।

पौधों का भी पैच टेस्ट होता है ये बात शायद हर किसी को नहीं पता है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की पौधों का पैच टेस्ट क्यों जरुरी है और ये किस प्रकार करना चाहिए।

पौधों का पैच टेस्ट क्यों जरुरी है-Why is patch test of plants important?

Untitled design (3)

किसी व्यक्ति की स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं का पता करने के लिए पैच टेस्ट किया जाता है। वैसे ही पौधों पर किसी चीज का साइड इफैक्ट होगा या नहीं ये चेक करने के लिए पैच टेस्ट जरुरी है। ये एक प्रकार से परीक्षण होता है, जिसमें आप पता कर लेते हैं कि कोई भी फर्टिलाइजर, फंगीसाइड या पेस्टी साइड पौधों को नुकसना पहुंचाएगी या फायदा।

इसलिए किसी भी प्रकार की पेस्टीसाइड या फंगीसाइड का प्रयोग करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना जरुरी होता है। पौधों का पैच टेस्ट बहुत ही आसान प्रक्रिया है, इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से घर पर कर सकता है।

पौधों पर कैसे करें पैच टेस्ट-How to do patch test on plants

screen (76)

पैच टेस्ट करने के लिए आप जिस फंगीसाइड का इस्तेमाल करने वाले है, उसको थोड़ी मात्रा में लें और पौधे की एक पत्ती पर छिड़काव करें। इस दौरान आपने जिस पत्ती पर पेस्टीसाइड का छिड़काव किया है, उसको निगरानी में रखना है। 24 घंटे के बाद अगर आपकी पत्ती जल गई है या कोई अन्य नुकसान आपको लग रहा है, तो इसका प्रयोग पौधों पर न करें।

अगर आपको 24 घंटे बाद भी कुछ साइड इफैक्ट पत्ती पर नहीं नजर आ रहा है, तो आप इसका यूज पूरे पौधे पर कर सकते हैं। इस पैच टेस्ट को आप शाम के समय ही करें। इससे आपको ये जानने में आसानी होगी कि आपके पौधे पर कौन सी फंगीसाइड का इस्तेमाल सही है।

पौधों पर पैच टेस्ट करने के फायदे-Benefits of doing patch test on plants

  • पैच टेस्ट करने से आपके पूरे पौधे पर होने वाले साइड इफैक्ट से बचा जा सकता है।
  • इसको आप घर पर ही काफी आसान तरीके से कर सकते हैं।
  • पत्ती के एक हिस्से पर आपको ये टेस्ट करना होता है।
  • इससे आपको पौधे की प्रवृत्ति के बारे में पता चल जाता है।
  • फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए फंगीसाइड का प्रयोग होता है, जिससे पहले ये टेस्ट किया जाता है।
  • पैच टेस्ट करने से आपको गार्डन को कोई नुकसान नहीं होता है।
  • होममेड फंगीसाइड का प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरुरी करें।
  • कई बार बेकिंग सोडा, फिटकरी जैसे चीजें पौधे को नुकसान पहुंचाती है, इसलिए डालने से पहले पैच टेस्ट करें।

ये भी है जरुरी-Baking soda-पौधों को पेस्ट से बचाने के लिए ऐसे करें बेकिंग सोडा इस्तेमाल

ये भी है जरुरी-APRAJITA- कई बीमारियों का खात्मा करते हैं अपराजिता के पत्ते, जानिए

ये भी है जरुरी-Cold plunge therapy जिससे स्ट्रेस होता है कम और स्किन बनती है चमकदार

ये भी है जरुरी-Bio enzymes: आसान तरीके से बनाएं होममेड बायो एंजाइम, पौधों में डालें नई जान

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट के माध्यम से अपने राय और सुझाव जरुर दीजिए। आपको इस विषय पर अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आपको अन्य किसी विषय पर अतिरिक्त जानकारी चाहिए है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम आपको विषय से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करवाने की कोशिश करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *