सरकार किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। जैविक खेती करने से मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट नहीं होते। जब हम जमीन पर रासायनिक पदार्थों का छिड़काव करते हैं, तो इससे मिट्टी पर असर पड़ता है। और कीटनाशकों के प्रयोग से उपजी हुई फसल भी बेहतर नहीं होती। इसका शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
प्रति एकड़ 6500 रुपये देने की घोषणा
जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के तहत जैविक खेती करने वाले किसानों को 6500 रुपये / एकड़ लाभ देने का है प्रावधान।@Agribih @KumarSarvjeet6 @saravanakr_n #BiharAgricultureDept pic.twitter.com/u9mZDijs3u
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 20, 2023
बिहार कृषि विभाग के अनुसार जैविक खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 6500 रुपये दिए जाएंगे। जैविक प्रोत्साहन योजना के तहत ये पैसे देने की घोषणा की गई है। इसमें किसानों के पास कम से कम 2.5 एकड़ जमीन एकड़ जमीन होनी अनिवार्य है। जिस किसान के पास ढाई एकड़ जमीन है वो ही किसान इस योजना का लाभ ले सकता है। इसके लिए किसानों को बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ढाई एकड़ के हिसाब से आपको 16 हजार 250 रुपये की राशि मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180- 1551 पर भी कॉल किया जा सकता है।
ये भी पढ़े-क्यों बढ़ रहा है एकल परिवार का चलन
ये भी है जरुरी-असली और नकली बीज की पहचान के लिए एप लॉच