WhatsApp Group Join Now

मां-बेटी का रिश्ता एक बेहद खास रिश्ता होता है जो हमेशा सुख और समृद्धि से भरा रहता है। ये वो खास रिश्ता है जो चेहरे की मुस्कराहट देखने के बाद भी आंखों में छिपी नमी को ढूंढ निकलता है। इसलिए दोनों के रिश्ते की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। बेटी के बचपन में ही आप उसके साथ र‍िश्‍ते को पक्‍का बना लेंगी, तो आगे चलकर आपका र‍िश्‍ता न‍िखरकर सामने आएगा। 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है और हर बेटी के जीवन में मां वो पहली महिला होती है जो जिंदगी के हर पहलू से अपनी बेटी को रूबरू करवाती है साथ ही जीवन में आने वाले हार पड़ाव के लिए उसे तैयार भी करती है। 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है ऐसे में इस मौके पर आपको बताते हैं कि आप अपनी बेटी के साथ अपना रिश्ता कैसे मजबूत कर सकती हैं।

बेटी के नजर‍िए को समझें

आपका और आपकी बेटी के नज‍र‍िए में फर्क हो सकता है। अपनी बेटी के नजरिए को समझने की पूरी कोशिश करें। जमाने के साथ सोचने का नजर‍िया भी बदलता है। ऐसा जरूरी नहीं है क‍ि आपकी बात हमेशा सही हो। भले ही बेटी आपकी उम्र से काफी छोटी हो लेक‍िन उसका नजर‍िया भी समझने की कोश‍िश करें। कई बार उम्र में छोटे लोग बड़ी सलाह दे जाते हैं। बेटी के साथ र‍िश्‍ते को मजबूत बनाने के ल‍िए उसकी सोच को अहम‍ियत दें।

साथ में समय बिताएं

अपने बच्चों के साथ समय बिताना एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है जो आपके और आपके बच्चों के बीच एक गहरा रिश्ता बनाता है। आप उनके साथ खेल खेलने, उनसे बातें करने और उनके साथ अपने दिन की खुशियां साझा करने का प्रयास कर सकते हैं। अगर आप वर्किंग भी हैं तो भी हफ्ते का एक दिन अपनी बेटी के लिए रखें। समय साथ में बिताने से रिश्ते मजबूत बनेंगे। आप उसके साथ कोई आउटिंग प्लान कर सकते हैं इसके अलावा अपनी बेटी की कोई हॉबी में दिलचस्पी दिखाएं।

ज‍िंदगी को अपने शर्तो पर जीने की आजादी दें

अपनी बेटी को उसके तरीके से जिंदगी जीने की आजादी दें। बस हर पड़ाव पर उसे हर काम के अच्छे और बुरे पहलुओं से रूबरू करवाते रहें। कोशिश करे की अपनी बेटी की मां बनने के साथ ही उसकी अच्छी दोस्त भी बनें। जिससे वो अपनी हर तरह की दिक्क़तों को आपके सामने शेयर कर सके।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *