Mogra care-मोगरा का पौधा लगाना सबको भाता है। ये काफी आकर्षक फूलों वाला होता है और इसके फूल महकते बहुत है। आप घर के आंगन या बालकनी में इसको लगाते हैं,तो शाम के समय इसकी महक पूरे घर में हो जाती है।
आपके घर में मोगरा प्लांट है, लेकिन फ्लावरिंग नहीं कर रहा है, तो आपके लिए ये लेख महत्वपूर्ण होने वाला है। आज हम किचिन में मौजूद सामग्री जैसे हल्दी, दालचीनी आदि मोगरा में कैसे डालनी है, जिससे फ्लावरिंग अच्छी हो इसपर जानेगें?
मोगरा के पौधे पर फूल लाने का तरीका-Method of bringing flowers on Mogra plant
सबसे पहले तो आपको बता दें कि गर्मी में फूल वाले पौधों की थोड़ी ज्यादा केयरिंग करने की जरुरत होती है। आपको धूप वाली जगह पर इनको रखना है फिर छाया में रखना है। मोगरा के लिए धूप जरुरी है। पांच से छह घंटे की धूप पौधे को जरुर दिखाएं। नियमित रुप से पानी देना भी इसके अच्छे विकास में मदद करता है।
मोगरा में हल्दी डालने के फायदे-Benefits of adding turmeric to Mogra
हल्दी के गुणों के बारे में तो हर कोई जानता है। इसमें ऐसे गुण मौजूद है, जो पौधे को रोगों से दूर रखता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में हल्दी अहम है। मोगरा में कम फूल आ रहे हैं या किसी संक्रमण का शिकार है, तो आप बेझिझक पौधे में हल्दी डालिए।
मोगरा में हल्दी डालने का तरीका-Method of adding turmeric to Mogra
- आपको एक या दो चम्मच हल्दी लेनी है और एक लीटर पानी मिलाना है।
- हल्दी डालने से पहले पौधे में पानी डाल लें। इससे हल्दी जल्दी अवशोषित होगी।
- हल्दी को मिट्टी के आसपास डालें। इससे पौधे को पूरा पोषण मिलेगा।
- इससे पौधे का संक्रमण दूर होता है और कीड़ों का खात्मा होता है।
मोगरा में दालचीनी पाउडर डालें-Add cinnamon powder to mogra
बहुत बार फंगस के कारण आपके पौधे फ्लावरिंग करना बंद करते हैं। ये जड़ों और पत्तियों को नुकसान पहुंचाती है, जिससे ये कमजोर होते हैं। इसका असर फूलों पर पड़ता है। दालचीनी पाउडर मोगरा प्लांट से फंगस को दूर करता है और कीटनाशक की भांति ये काम करता है। ये पौधे के विकास में भी हेल्प करता है। आप दालचीनी पाउडर पौधे में डालते हैं, तो ज्यादा फ्लावरिंग होगी।
दालचीनी पाउडर पौधे में डालने का तरीका-How to add cinnamon powder to plants
- आधा चम्मच पाउडर लें और इसे अच्छी प्रकार से गमले की मिट्टी में मिलाएं।
- दालचीनी पाउडर पौधे की मिट्टी में मिलाने के बाद इसमें पानी डालें।
- पानी डालने पर ये जल्दी अवशोषित होगी और पौधे को पोषण मिलेगा।
मोगरा में बेकिंग सोडा डालें-Add baking soda to Mogra
सही मात्रा में और सही तरीके से अगर आप बेकिंग सोडे का प्रयोग करते हैं, तो ये अच्छी फ्लावरिंग लाने में मदद करता है। ये कीटनाशक की तरह काम करेगा। इसके प्रयोग से फंगस और कीट पौधे से दूर होंगे।
ज्यादातर पौधों में फ्लावरिंग नहीं होने का मुख्य कारण फंगस का होना या कीट और रोगों का लगना होता है। आप बेकिंग सोडा पौधे में डालेंगे तो कुछ ही समय बाद असर दिखना आपको शुरु होगा।
पौधे में बेकिंग सोडा डालने का तरीका-How to add baking soda to plants
- एक लीटर पानी में आपको एक या दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाना है।
- इस घोल को अच्छे से मिलाकर स्प्रे बोतल में भरिए।
- आप इसका स्प्रे भी कर सकते हैं और मिट्टी में मिला सकते हैं।
- ऐसा करने पर कीड़े खत्म होने के साथ पौधे पर फ्लावरिंग भी होगी।
मोगरा में फूल लाने के अन्य तरीके-Other ways to bring flowers to Mogra
- लकड़ी की राख आप मोगरा प्लांट की मिट्टी में मिलाएं ये पोटेशियम का अच्छा स्रोत है।
- आंवला का पानी आप पौधे को दें। ये विटामिन का अच्छा स्रोत है।
- एलोवेरा जेल को पानी में घोलकर जड़ों में डालें, ये इनको मजबूत बनाता है।
- चावल के पानी से पौधे को सींचे, इससे ज्यादा मात्रा में फूल आएंगे।
- गुड़ को पानी में घोलकर डालें, इससे फूलों की संख्या बढ़ेगी।
- आप चायपत्ती, अंडे के छिलके और केले के छिलकों की खाद इसमें डालें।
ये भी है जरुरी-Grass on the roof: छत पर उगाई असली खास, जानें किन बातों का रखना है ध्यान
ये भी है जरुरी-Gudhal care-गर्मियों में ये जादुई खाद गुड़हल पर फूलों की बरसात करेंगी
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।