सरकार लोगों की सुविधा के लिए कई तरह की बचत योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं में समय पर निवेश करके आप अपने लिए अच्छा-खासा बैंक बैलेंस जमा कर सकते हैं। अगर सही योजना में निवेश किया जाए तो आपको बचत पर शानदार रिटर्न भी मिलता है। सरकारी योजनाओं में निवेश का एक फायदा यह भी होता है कि इसमें लोगों का पैसा सुरक्षित रहता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम का फायदा उठा सकती हैं और कैसे इसमें निवेश कर सकती हैं।
ये है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आप एक बार में निश्चित राशि का निवेश कर सकती हैं। हर महीने ब्याज के रूप में मंथली इनकम हासिल कर सकती हैं। डाकघर की एमआईएस के लिए लॉक-इन पीरियड 5 वर्ष का है। आप मैच्योरिटी के बाद निवेश की गई राशि को निकाल सकते हैं या इसे दोबारा निवेश कर सकते हैं। इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल का होता है। इसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकती हैं।
हर महीने 9000 रुपये का उठा सकेंगे लाभ
इस योजना के माध्यम से निवेश के बाद ब्याज के रूप में लगभग 9,000 रुपये की हर माह इनकम पा सकती हैं। आपको बता दें कि इस स्कीम में सभी संयुक्त धारकों का निवेश में बराबर का हिस्सा होगा। सिंगल अकाउंट के लिए इस स्कीम में 9 लाख रुपये की मासिक ब्याज आय 5,325 रुपये की मासिक आय होती है। अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है।
ये फायदें भी हैं खास
इस योजना में निवेश करके आप कई तरह के फायदों का लाभ उठा सकेंगे। खास बात ये है कि इसमें अकाउंट के बदले में मिलने वाली इनकम को हर सदस्य को बराबर दिया जाता है। साथ ही ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में चेंज किया जा सकता है।