WhatsApp Group Join Now

बहुत से लोग है जो पानी को बिना फिल्टर किए हुए ऐसे ही पी लेते हैं। हर बार पानी को फिल्टर करने में लोग हरकत भी कर लेते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास पानी को फिल्टर करने की कोई सुविधा ही नहीं है, फिटकरी से पानी फिल्टर तो हो जाता है, लेकिन पूरी तरह से साफ नहीं हो पाता। बिना फिल्टर किया हुआ पानी पीने से कई बीमारियां हो जाती हैं। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं, जिनके इस्तेमाल करने पर आप पानी को घर पर आसानी से साफ कर सकते हैं।

उबालकर पानी पीना

पानी को उबालकर पीना ये काफी सस्ता और आसान तरीका है। जो आप घर में आसानी से कर सकते हैं। हमें एक बड़े बर्तन में पानी को उबालकर रख लेना है और फिर पीने के लिए इसी का इस्तेमाल करना है। इस पानी को या तो कांच के बर्तन में रख सकते हैं या कॉपर की बोतल में मिट्टी के बर्तन में भी आप पानी को रख सकते हैं। लेकिन प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल इस पानी को रखने के लिए नहीं करना चाहिए।  प्लास्टिक की बोतल से पानी फिर से दूषित होने का भय रहता है। जहां तक संभव हो आप उबालकर ही पानी का सेवन करें।

पानी को साफ करने वाले उत्पादों का प्रयोग

पानी को साफ करने के लिए बहुत सी टेबलेट्स मार्केट में पाई जाती है। वाटर क्लिनिंग ब्लीच का इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं। इनका इस्तेमाल पानी को फिल्टर करने के लिए किया जाता है। इनका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। पानी की टंकी, तालाब आदि की सफाई के लिए इन सबका ही प्रयोग किया जाता है। इनको डालने के बाद दो घंटे तक पानी को ऐसे ही छोड़ देना सही होता है।

ये भी पढ़े-हीट स्ट्रॉक से बचने के लिए कम करें इन मसालों का प्रयोग

पोर्टेबल फिल्टर का चुनाव

हर कोई अपने घर में आरओ फिल्टर नहीं लगवा सकता, लेकिन पोर्टेबल फिल्टर लगवाना हर किसी के लिए आसान होता है। जिसमें पोर साइज छोटा हो ऐसा पोर्टेबल फिल्टर का चुनाव करना चाहिए। आपके इलाके का पानी कितना दूषित है उसके हिसाब से ही पोर्टेबल फिल्टर चुनना चाहिए।

यूवी लाइट का प्रयोग

आजकल बहुत ज्यादा तकनीक विकसित हो गई है। पानी को फिल्टर करने के लिए भी ऐसी-ऐसी कई तकनीकें विकसित हो चुकी है। आपको मार्केट में यूवी लाइट वाटर प्यूरीफायर मिल जाएंगे। ये अल्ट्रावायलेट किरणों की मदद से पानी की सफाई में मदद करते हैं। ये यूवी लाइट्स के माध्यम से पानी से कीटाणुओं को साफ करते हैं।

धूप के प्रयोग से

धूप के प्रयोग से भी हम पानी को शुद्ध कर सकते हैं। कांच की कुछ बोतलों में पानी भरकर धूप में कुछ देर के लिए रखना है। कुछ ही घंटों में पानी के कीटाणु कुछ हद तक मर जाते हैं। हालांकि कुछ बैक्टरिया पर ये उपाय काम नहीं करता है।

ये भी पढ़े-समाज सुधारक भगत सिंह कटारिया की पुण्यतिथि पर लगाया वाटर कूलर

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *