WhatsApp Group Join Now

Hibiscus care-गर्मी का मौसम शुरु हो चुका है और बागवानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कई सारे पौधे इस मौसम में मुरझा जाते हैं और फूल देना बंद कर देते हैं। गुड़हल का प्लांट भी ऐसा ही है, जिसपर गर्मी अपना कहर बरसा सकती है। आपके घर में सुंदर फूलों वाला गुड़हल लगा हुआ है, तो लेख को लास्ट तक पढ़ने की जरुरत आपको है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पौधे के लिए ठंडी खाद के बारे में जानकारी देंगे। ये खाद आप गुड़हल में डालेंगे, तो ये फूलों से लदा रहेगा। आपके गुड़हल को तेज गर्मियों में भी फूलों से लदा देखना है, तो आपको एक नजर नीचे की तरफ घुमानी है और पूरा आर्टिकल पढ़ना है।

गर्मियों में गुड़हल को दी जाने वाली ठंडी खाद(Cold manure given to hibiscus in summer)

hibiscus-3517470_1280

केले की छिलकों से बनाएं ठंडी खाद(Make cold compost from banana peels)

banana-peel-banana-eat-fruits-fruit-wallpaper-preview

  • केले के छिलकों को धोकर पतले-पतले टुकड़ों में काटना है।
  • चार से पांच दिनों तक धूप में छिलकों को सूखाना है।
  • उसके बाद छिलकों को मिक्सर में बारीक पीस लेना है।
  • एयरटाइट कंटेनर में इस पाउडर को स्टोर करके आप रखें।

ऐसे करें इस्तेमाल(Method of using fertilizer prepared from banana peel)

banana-fertiliser

  • पाउडर की एक मुट्ठी भरकर आपको पौधे की मिट्टी में डालनी है।
  • पाउडर डालने के बाद हल्का पानी पौधों को देना है।
  • तीन हफ्ते में एक बार आप ऐसा कर सकते हैं।

केले के छिलके की खाद देने के फायदे(Benefits of giving banana peel fertilizer)

Hibiscus_rosa-sinensis

  • इसमें पोटेशियम होता है, जो फूलों की आकार और संख्या में बढ़ोतरी करता है।
  • मिट्टी के लिए जरुरी पोषक तत्व नाइट्रोजन, कार्बन आदि इससे मिलते हैं।
  • केले के छिलके मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों को जोड़ते हैं।
  • ये मिट्टी के ऊपर एक आवरण बना देते हैं।
  • जो गर्मियों में पौधे के तापमान को कम करने में मदद करता है।

ये भी है जरुरी-ज्यादा फल, फूल और सब्जियों के लिए पौधों में डालें केले की खाद

अन्य खादों का भी करें इस्तेमाल(Other cold fertilizers for hibiscus)

  • गुड़हल के प्लांट के लिए मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर खाद का चुनाव करें।
  • वर्मीकंपोस्ट डालना भी गुड़हल के लिए उतम माना जाता है।
  • नाइट्रोजन, फॉस्फेट और पोटाश युक्त खाद भी इसमें आप डालें।
  • नीम खाद, फॉस्फेटिक खाद आदि भी गुड़हल के लिए बेस्ट है।
  • गर्मी में गोबर की खाद देना भी सही रहता है।
  • गोबर की खाद से पौधों का विकास अच्छा होता है।
  • हालांकि आप बारिश के मौसम में गोबर की खाद से परहेज कर सकते हैं।
  • आप किचिन वेस्ट का इस्तेमाल भी पौधे के लिए कर सकते हैं। 
  • प्याज के छिलके भी पौधों के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर के रुप में काम करते हैं। 
  • संतरे के छिलकों को भी पानी में डालकर कुछ दिनों तक रख दें। 
  • कुछ दिनों बाद लिक्विड फर्टिलाइजर आपके पास तैयार हो जाएगी।
  • गर्मियों के मौसम में जहां तक संभव हो पौधों में लिक्विड फर्टिलाइजर ही डालें। 

ये भी है जरुरी-गार्डन में डालें राख, खिल उठेगा बगीचे का हर पौधा

ये भी है जरुरी-Hibiscus care- घरेलू तरीके से गुड़हल पर से हटाएं सफेद कीड़े और चींटियां

ये भी है जरुरी-गुड़हल से ऐसी करनी है हेयर केयर सब देखते रह जाएंगे

ये भी है जरुरी-इस कारण मरता है गुड़हल का प्लांट, जानिए कैसे करनी है केयर…

ये भी है जरुरी-गुड़हल की चाय के फायदों के साथ जानिए किन लोगों को नहीं करना सेवन

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो कमेंट के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *