Potting soil- बहुत बार हमारे गमले की मिट्टी कठोर हो जाती है। हम जो पानी पौधों में डालते हैं वो मिट्टी सोखती नहीं है बल्कि ड्रैनेज हाल से वो पानी बाहर आ जाता है। मिट्टी कठोर होने के कई कारण हो जाते हैं। अगर आपके गमले की मिट्टी भी कठोर हो जाती है, तो इससे आपका पौधा खराब हो जाएगा।
इस लेख में हम आपको मिट्टी कठोर होने का कारण और उसको सही करने के बारे में टिप्स बताने जा रहे हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं कि हमें गमले की मिट्टी कठोर होने से कैसे बचा सकते हैं।
मिट्टी कठोर होने के कारण(due to hard soil)
अगर आपकी गमले की मिट्टी बिल्कुल टाइट हो गई है पत्थर जैसी और इसमें से दरारे नजर आ रही हैं तो समझ जाइए कि आपके गमले की मिट्टी सिकुड़ रही है। मिट्टी सिकुड़ने के कारण हो सकते हैं।
- ज्यादा गर्मी में डिहाइड्रेशन के चलते मिट्टी कठोर हो सकती है।
- गमले में जरुरत से ज्यादा पानी डालना भी इसके कठोर होने की वजह हो सकती है।
- कई बार जरुरत के हिसाब से पानी नहीं डालने पर भी मिट्टी सख्त हो जाती है।
- गमले में आप पुरानी मिट्टी का प्रयोग कर रहे हैं, तो भी ये दिक्कत हो सकती है।
- पानी देने की वजह से कई बार मिट्टी में नमक (Salt) जमा हो जाता है, जिससे मिट्टी के जलनिकासी छिद्र बंद हो जाते हैं।
मिट्टी को कठोर होने से बचाने के उपाय(Ways to prevent soil from becoming hard)
बहुत बार गमले में लगी मिट्टी का सख्त हो जाना आपके पौधे के लिए हानिकारक साबित होता है। पौधों में ऑक्सीजन की कमी, नमी की कमी और पोषक तत्वों की कमी इसके कारण हो सकती है। अगर आप मिट्टी को सख्त होने से रोकना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए टिप्स फॉलो करें।
- ज्यादा धूप में गमलों को रखने की बजाए आंशिक धूप में इन्हें रखें।
- पौधों को उनकी जरुरत के हिसाब से ही पानी दें, इससे मिट्टी सख्त होने से बच जाएगी।
- मिट्टी में नमी जरुरी है, इसलिए आप गमले में मल्चिंग कर सकते हैं।
- अच्छी ड्रेनेज वाली पोरस पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल आपको करना चाहिए।
सख्त मिट्टी को ढ़ीला करने के टिप्स(Tips to loosen hard soil)
गमले की मिट्टी सख्त हो गई है, तो कुछ घरेलू तरीके आजमाकर इसे ढीला बनाया जा सकता है। बता दें कि नरम या भूरभरी मिट्टी में पौधा जल्दी से ग्रोथ करता है और ये पौधों को हराभरा रखने में सहयोग करती है।
- मिट्टी को नरम बनाने के लिए आप इसमें पानी दें और जब तक ये सेट ना हो जाए इसमें पानी देकर इसको फिट करें।
- आप कठोर हो चुकी मिट्टी को रेक करें। रेकर की मदद से मिट्टी को तोड़ दे, इससे मिट्टी ठीक हो जाएगी।
- मिट्टी को रेक करने के लिए आप गार्डन फोर्क या हैण्ड कल्टीवेटर का प्रयोग करें।
- ध्यान रहे कि आपको पौधे की जड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाना है।
- मिट्टी की गुड़ाई करते रहने से भी मिट्टी को कठोर होने से बचाया जा सकता है।
- समय पर आप मिट्टी को पलट दें, इससे मिट्टी कठोर नहीं होगी।
- जड़ों को नुकसान न हो इसलिए आपको गार्डनिंग टुल्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
- आप हैण्ड ट्रॉवेल, गार्डन फोर्क या रबर ग्रिप खुरपा का प्रयोग कर सकते हैं।
- आप कठोर मिट्टी को बाहर निकालकर इसमें मुलायम मिट्टी भर दें।
मिट्टी की कठोरता दूर करने के लिए ये डालें(Add these to remove hardness of soil)
- मिट्टी कठोर हो गई है, तो आप इसमें जिप्सम डाल सकते हैं।
- कैल्शियम सल्फेट डाईहाइड्रेट के रूप में इसे जाना जाता है और ये प्राकृतिक खनिज है।
- जिप्सम नमी को अवशोषित कर लेता है।
- जिप्सम को आप कठोर मिट्टी में मिला सकते हैं, इससे मिट्टी नरम और मुलायम हो जाएगी।
- जैविक खाद डालकर भी इसको मुलायम बनाया जा सकता है।
- आप वर्मीकंपोस्ट भी कठोर मिट्टी में डाल सकते हैं।
- लाभकारी बैक्टीरिया, केंचुए आदि मिट्टी में सुरंग बनाकर मिट्टी को नरम और भुरभुरा बनाते हैं।
ये भी है जरुरी-Rooftop Garden-रुफटॉप गार्डन में ये पौधे लगाना रहता है सही
ये भी है जरुरी-होममेड लिक्विड फर्टिलाइजर से दो दिन में बढ़ाएं पौधों की ग्रोथ
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट करके अपने राय और सुझाव जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहिए है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।