WhatsApp Group Join Now

Gudhal plant-गुड़हल का पौधा काफी सुदंर और शरीर को फायदा पहुंचाने वाला होता है। ये औषधिय पौधा आप बोल सकते हैं, जिसके फूल, पत्ते, जड़, तना सब काम में आता है। गुड़हल प्लांट लोग लगा तो लेते हैं, लेकिन जैसी चाहते हैं वैसी फ्लावरिंग ये नहीं करता है।

आज के इस लेख में आपको गुड़हल के प्लांट से ज्यादा फूल आपको कैसे लेने है, इसका आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आप होममेड खाद से ही फूलों की बढ़ोतरी इस पौधे पर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि गुड़हल प्लांट में कौन सी होममेड फर्टिलाइजर डालें और कैसे डालें?

गुड़हल के प्लांट के लिए बेस्ट होममेड फर्टिलाइजर-Best homemade fertilizer for hibiscus plant

फलों के छिलके जिन्हें हम बेकार समझकर कुड़ेदान में फेंक देते हैं, गुड़हल के पौधे में जादुई तरीके से काम करते हैं। गुड़हल का प्लांट आपका सूख रहा है या फ्लावरिंग नहीं कर रहा है या ग्रोथ रुक गई है, तो आप केले के छिलके से बनी फर्टिलाइजर नीचे बताए तरीके से बनाकर डालें।

गुड़हल के लिए केले के छिलके की खाद-Banana peel fertilizer for hibiscus

yellow-banana-peels (1)

  • केले के छिलकों को इकट्ठा करके धो लें।
  • एक जार में पानी भरकर इसमें ये छिलके डालें।
  • छिलकों को सात दिन तक जार में बंद रखें।
  • छिलकों के गल जाने पर इसका प्रयोग खाद के रुप में आप करें।

ये भी है जरुरी-Excessive weeding: क्या आप भी कर रहे हैं पौधों की अधिक गुड़ाई, हो सकता है नुकसान

गुड़हल में खाद डालने का तरीका-Method of applying fertilizer to hibiscus

  • आप गमले की मिट्टी में ये खाद डालें।
  • खाद डालने के बाद पौधों में पानी डालें।
  • आप खाद डालने से पहले मिट्टी की थोड़ी गुड़ाई कर दें।
  • आप दो से तीन हफ्ते में इसका प्रयोग कर सकते हैं।

ये भी है जरुरी-गुड़हल से इस प्रकार कीजिए हेयर केयर, सब रह जाएंगे दंग

केले के छिलके से खाद बनाने का कॉमन तरीका-Common method of making fertilizer from banana peel

  • आप केले के छिलकों को इकट्ठा करके धूप में सुखाएं।
  • अच्छे से सुखने के बाद इन छिलकों को टुकड़ों में तोड़ लें।
  • उसके बाद इनका महीन पाउडर बना लें।
  • इस खाद का प्रयोग आप गमले की मिट्टी में करें।

ये भी है जरुरी-Hibiscus care- घरेलू तरीके से गुड़हल पर से हटाएं सफेद कीड़े और चींटियां

केले के छिलके की खाद गुड़हल में देने के फायदे-Benefits of applying banana peel fertilizer to hibiscus

red-hibiscus-plant-leaves

  • इसमें पोटेशियम होता है, जो फूलों की संख्या को बढ़ाता है।
  • इसमें मैग्निशियम होता है, जो पौधा मजबूत बनाता है।
  • इसमें फॉस्फोरस होता है, जो फूलों के विकास के साथ जड़ों का विकास करता है।
  • इसमें कैल्शियिम होता है, जो रोगों से पौधों को बचाता है।
  • इसको घर में आसानी से कम खर्चे में बनाया जा सकता है।

ये भी है जरुरी-Hibiscus care-फूलों से लद जाएगा गुड़हल, गर्मियों में डालें ये ठंडी खाद

गुड़हल के पौधे में खाद डालने से पहले बरतें सावधानी-Be careful before adding fertilizer to the hibiscus plant

hibiscus-3517470_1280

ये भी है जरुरी-APRAJITA- कई बीमारियों का खात्मा करते हैं अपराजिता के पत्ते, जानिए

नोट- ये लेख आपको कैसा लगा है, कमेंट करके अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।  

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *