WhatsApp Group Join Now

अमरूद का पेड़ लगभग हर कोई लगाना पसंद करता है। हर कोई चाहता है कि उसके घर के छोटे से गार्डन में फलों से लदा हुआ अमरूद का पेड़ हो। लेकिन लाख जतन करने के बाद भी आपके पेड़ से फल नहीं आ रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए है।

अमरूद के पेड़ के लिए धूप जरुरी

अगर आपने पेड़ को गमले में लगा रखा है, तो इसको धूप में ही रखें। अमरूद के पेड़ के लिए धूप जरुरी है। जहां तक संभव हो अमरूद के पेड़ को गमले में न लगाकर गार्डन एरिया में लगाएं ताकि अच्छे से धूप मिल सके। पेड़ को अंदर नहीं रखना चाहिए बल्कि खुली जगह में रखना चाहिए।

read also-एशिया के सबसे अमीर आदमी अंबानी अब बेचेंगे आइसक्रीम

राख का करें प्रयोग

अमरूद के पेड़ पर फूल बहुत ज्यादा आ रहे हैं, लेकिन वो झड़ जाते हैं, तो राख का इस्तेमाल आपकी मदद कर सकता है। फूलों को झड़ने से रोकने के लिए आप पेड़ की जड़ों में राख भर दें। राख खाद की तरह काम करती है। फूलों को झड़ने से रोकने में ये मदद करेगी।

अमरूद के पेड़ पर चूने का छिड़काव

पेड़ पर बहुत बार चीटियां अपना बसेरा कर लेती हैं। चीटियों को रोकने के लिए चूने का इस्तेमाल करें। पानी में चूने को मिलाकर स्प्रे बोतल की मदद से पेड़ पर छिड़काव करें। हफ्ते मे दो बार पेड़ की जड़ों और पत्तों पर इसका छिड़काव करें।

read also-चूहे की मौत पर हंगामा, आरोपी पर केस दर्ज

सिंचाई

वैसे तो अमरूद के पेड़ को ज्यादा पानी की जरुरत नहीं होती। लेकिन हफ्ते में दो तीन बार पेड़ को अच्छे तरीके से पानी से भर दें। पेड़ की अच्छी प्रकार से की गई सिंचाई फायदा पहुंचाएगी और पेड़ पर आसानी से फल आएंगे। अच्छे तरीके से पेड़ के आसपास पानी डालें।

समय पर खुदाई

किसी भी पेड़ पर फल तभी आते हैं अगर उसकी समय-समय पर खुदाई होती रहती है। अमरूद के पेड़ की खुदाई करना बहुत जरुरी है। जड़ के आसपास गहरी खुदाई करनी चाहिए। ये हमेशा ध्यान में रखना चाहिए की पेड़ के आसपास नमी हो।

ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल

अमरूद के पेड़ में रासायनिक खाद का प्रयोग करने की बजाए आप गोबर से बनी हुई खाद डाल सकते हैं। ऑर्गेनिक खाद से पेड़ जल्दी विकसित होता है और फल भी ज्यादा लगते हैं। अंडे की जर्दी, चायपत्ती, सड़ी हुई खाद आदि आप इसकी जड़ों में डाल सकते हैं। जहां तक संभव हो रासायनिक खाद के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इससे पौधा नष्ट हो सकता है।

read also-लंबे समय से हैं परेशान, डिस्थीमिया बीमारी तो नहीं

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *