WhatsApp Group Join Now

Gardening Tips-गार्डन में पौधे हैं और उनमें फूल ना आएं, तो बड़ी तकलीफ होती है। बहुत बार पड़ोसियों के गमले में खिलने वाले बड़े-बड़े फूल देखकर ऐसा लगता है, हमारे पौधों पर ये सुंदर फूल क्यों नहीं आ रहे हैं। आप भी ऐसा सोचते हैं, तो हम आपको आज कुछ खास टिप्स देने वाले हैं।

सेंधा नमक (rock salt) के बारे में आपने बहुत सुना होगा। खाने में इस नमक का प्रयोग अधिकतर लोग करते हैं। आज हम बागवानी (rock salt in gardening) में इसके फायदे क्या है और कैसे आप फूलों की संख्या बढ़ाने और फलों की उपज लेने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं, चलिए जानते हैं। 

बागवानी में सेंधा नमक के फायदे (Benefits of rock salt in gardening)

  1. सेंधा नमक में मैग्निशियम, सल्फर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पौधों के लिए जरुरी है। 
  2. पौधों की ग्रोथ के लिए आप सेंधा नमक का प्रयोग करें। 
  3. सेंधा नमक मिट्टी को उपजाऊ बनाता है और जलधारण की क्षमता बढ़ाता है। 
  4. पौधों की रोग प्रतिरोधक  क्षमता बढ़ाने के साथ ये हानिकारक रोगाणुओं को मारता है।
  5. मिट्टी को हवादार बनाता है और जड़ों को मजबूत बनाता है। 
  6. फल और फूलों की संख्या बढ़ाने में सक्षम है। 

गार्डन में सेंधा नमक प्रयोग करने का तरीका (How to use rock salt in the garden)

  • फर्टिलाइजर में मिलाकर आप सेंधा नमक का प्रयोग करें।
  • आप पौधा लगाते समय मिट्टी में सेंधा नमक मिलाएं। 
  • मौसम बदलने के साथ मिट्टी में सेंधा नमक डाला जा सकता है। 
  • एक लीटर पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डालकर पौधों की जड़ों में डालें। 
  • 1 लीटर पानी में 1/2 चम्मच सेंधा नमक घोलकर पत्तियों पर छिड़कें।
  • 4-5 चम्मच सेंधा नमक और केले के छिलके या किचिन वेस्ट से तैयार खाद पानी में मिलाएं।
  • सप्ताह बाद आप इस खाद का प्रयोग पौधों में करें गार्डन खिल उठेगा।

ये भी है जरुरी-

 Gardening Tips-बागवानी में समय और पैसा बचाने के सीक्रेट टिप्स, जानिए

Spider plant- बेडरुम में जरुर लगाएं ये मकड़ी का पौधा, डिटेल में जानकारी

Rose Farming: गुलाब की खेती से कमा रहे 5 गुणा मुनाफा, बदल गई किसान की किस्मत

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *