3756078760_5108cd6a77_b
WhatsApp Group Join Now

Gardening tips-गार्डनिंग का शौक लोगों में इस कदर बढ़ रहा है कि घर का कोई भी कोना पौधे से अछुता नहीं रहता है। नेचर से प्यार करने वाले लोग घर में ही बागवानी का आनंद उठा रहे हैं। लोग छत पर, बालकनी में और यहां तक की बेडरुम में भी प्लांट्स लगा रहे हैं।

प्लांट्स के लिए महंगी-महंगी फर्टिलाइजर का उपयोग करना जरुरी नहीं है। आपके घर में ही कई ऐसी चीजें मौजूद होती हैं, जिनके प्रयोग से पौधों की ग्रोथ दोगुनी हो जाती है। आप अपने बालकनी में लगे पौधों को स्वस्थ, हराभरा और सुंदर देखना चाहते हैं, तो ये हैक्स फॉलो करें।

बालकनी में लगे पौधों को ऐसे रखें हराभरा और स्वस्थ(Keep the plants in the balcony green and healthy like this)

1491254795_ab72a042f7_b

छाछ, लस्सी या बटरमिल्क का करें प्रयोग(Use buttermilk)

buttermilk-dessert-1475009_1280

  • लस्सी, जो दही से बनती है ये पौधों में कमाल का फायदा पहुंचाती है।
  • ये नेचुरल उर्वरक और कीटनाशक के तौर पर काम करती है।
  • इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम होता है, जो पौधों की ग्रोथ के लिए जरुरी है।
  • लैक्टिक एसिड होता है,जो हानिकारक कीटों और रोगों से पौधों को बचाता है।
  • ये फंगल रोग दूर करने में सहायक होती है।
  • हालांकि गोभी, मशरुम और टमाटर जैसे पौधों में इसका प्रयोग नहीं करना है।
  • पानी में घोलकर इसका घोल तैयार करें और पौधों पर स्प्रे करें।

साबुन का पानी( soapy water )

ai-generated-gardening-concept-garden-flowers-and-plants-on-a-sunny-spring-background-photo

  • साबुन का पानी भी पौधों के लिए चमत्कार से कम नहीं है।
  • 5 लीटर पानी में 4 से 5 चम्मच लिक्विड सोप या हैंडवॉश मिलाएं।
  • इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर आप पौधों पर छिड़कें।
  • ये आप नियमित रुप से पौधों पर छिड़क सकते हैं।
  • स्पेशली जब पौधों पर कीट नजर आए, तब जरुर इसका स्प्रे करें।
  • साबुन का पानी पौधों के लिए नेचुरल और सेफ कीटनाशक है।
  • मिली बग्स,कैटरपिलर और एफिड्स जैसे कीटों को भी दूर भगाता है।

एस्प्रिन की गोली (aspirin pill)  

  • एस्प्रिन की गोली का इस्तेमाल हर कोई करता है, जब बीमार होता है।
  • एस्प्रिन की खुराक पौधों के लिए भी लाभकारी है।
  • ये एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट के रूप में काम करता है।
  • एक एस्प्रिन टेबलेट को पानी में घोलना है।
  • घोल तैयार होने पर स्प्रे बोतल में इसको मिलाकर पौधों में छिड़कें।
  • इस घोल को आप मिट्टी में भी मिला सकते हैं।
  • हर महीने आप इस टेबलेट को पौधों में दें।
  • ये पौधों को स्वस्थ और रोगमुक्त रखने के लिए जरुरी है।

एप्सम सॉल्ट का करें प्रयोग(  Use Epsom Salt)

Epsom Salt

  • एप्सम सॉल्ट को पानी में घोलकर भी पौधों में स्प्रे करें।
  • इसमें मैग्निशियम और सल्फेट होता है, जो पौधों की ग्रोथ दोगुनी करता है।
  • ये पौधों के विकास और वृद्धि दर को बढ़ा देता है।
  • दस लीटर पानी में दो चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाकर पौधों में छिड़कें।

पौधों के लिए शहद भी है बेस्ट( Honey is also best for plants )

  • आप शहद का प्रयोग पौधों में कर सकते हैं।
  • जब भी किसी पौधे की कंटिग लगाते हैं, तो शहद में डिप करके लगाएं।
  • इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
  • ये गुण पौधे को रोगों से बचाते हैं।
  • आप शहद के घोल में कलम डूबोकर लगाते हैं, तो इससे जड़ जल्दी बन जाती है।

ये भी है जरुरी-Rooftop garden-छत पर सब्जियों की ज्यादा पैदावार लेने के बेहतरीन टिप्स

ये भी है जरुरी-Liquid fertilizer- रसोई में रखी ये चीजें पौधों की ग्रोथ कर देगी दोगुनी

ये भी है जरुरी-Cool Compost: 5 ठंडी खाद जो आपके पौधों को गर्मी से बचाएंगी

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है, कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *