WhatsApp Group Join Now

Gardening ideasगार्डनिंग करने का शौक कई लोगों को होता है। गांव में तो इस शौक को अच्छे तरीके से पूरा किया जा सकता है, क्योंकि जगह के साथ समझौता नहीं करना पड़ता। लेकिन शहर में छोट-छोटे घरों में रहने वालों लोगों के लिए ये शौक चुनौती बन जाता है। हालांकि बहुत से लोग हैं, जो कम जगह में भी अपने इस शौक को मरने नहीं दे रहे हैं।

आज के इस लेख में हम आपको कम जगह में गार्डनिंग कैसे करनी है, इसका आइडिया देने वाले हैं।आप छत पर बागवानी करना चाहते हैं, लेकिन जगह की कमी आपको परेशान कर रही हैं, तो चिंता मत कीजिए। आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप छोटी छत पर भी ढ़ेरों पौधे उगा सकते हैं।

 कम जगह में गार्डनिंग करने के लिए टिप्स(Tips for gardening in small space)

आपके घर में पेड़ पौधे उगाने की ज्यादा जगह नहीं है और आप गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो आपको इन टिप्स पर अमल करना होगा। बताए गए तरीकों से आप घर पर ही सब्जियों और कुछ फलों को भी उगा सकते हैं। आप ढेर सारे हर्बल प्लांट और फूलों के पौधों को भी आसानी से घर पर लगा सकते हैं।

वर्टिकल गार्डनिंग करें(vertical gardening)

vertical-wall-gardening-1024x768

  • आप दीवार पर भी वर्टिकल गार्डनिंग कर सकते हैं।
  • इसमें प्लांटर्स, हैंगिंग बास्केट या जाली का उपयोग करके पौधों को लगाया जाता हैं।
  • इसमें कम जगह में ज्यादा पौधे आसानी से उगाए जा सकते हैं।
  • आपको जल निकासी का उचित बंदोबस्त करना है।
  • छत पर ज्यादा वजन न हो इसलिए हल्के पदार्थों का प्रयोग करें।
  • आप पौधे के लिए हल्की मिट्टी तैयार करें।
  • रैक के ऊपर पौधे लगाएं, पुरानी प्लास्टिक की बोतल, टिन के डिब्बे आदि का भी यूज करें।
  • पुरानी सीढ़ीयों को भी प्लांट स्टैंड के रूप में उपयोग करें।
  • आप बेल के रुप में बढ़ने वाली सब्जियां वर्टिकल गार्डन में उगा सकते हैं।
  • बस इनको मजबूत सहारा देने की जरुरत होती है।
  • खरबूजा, तरबूज, अंगूर, स्ट्राबेरी आदि लगाएं।
  • पालक, धनिया, बीन्स, पुदीना आदि भी लगा सकते हैं।

ये भी है जरुरी-Vertical Gardening- दीवारों पर फलों और सब्जियों की बेहतर पैदावार लीजिए

कंटेनर गार्डनिंग करें(container gardening)

  • कंटेनर गार्डनिंग कम जगह में पेड़ पौधे उगाने का बेस्ट तरीका है।
  • इसमें पौधों को जमीन की बजाए गमले, प्लांटर या कंटेनरों में उगाया जाता है।
  • ये पोर्टेबल गार्डन की तरह है, जिसमें आप आसानी से घूम फिर सकते हैं।
  • प्लास्टिक के कंटेनर, लकड़ी के बक्से, बाल्टी, पुराने टायर या फिर ग्रो बैग आदि में पौधे लगाएं।
  • अच्छी पॉटिंग मिक्स तैयार करके छोटे-छोटे फूलों वाले पौधे और हर्ब प्लांट लगाएं।

हर्बल गार्डन बनाएं(Create a Herbal Garden)

  • कम जगह में हर्बल गार्डनिंग करना बेहतर विकल्प है।
  • आप छोटे पॉट या गमलों में ये गार्डनिंग अच्छे से कर सकते हैं।
  • धनिया, अजवाइन, हल्दी, पुदीना,तुलसी, लहसून आदि लगाएं।
  • आप साधारण जड़ी बुंटियां घर में आसानी से लगा सकते हैं।
  • कुछ मसाले भी आप घर में आसानी से लगा सकते हैं।

हैंगिग गार्डन करें तैयार(Hanging Garden)

green-leafed-vine-plant-hanging-on-wall

  • हैंगिग गार्डन जगह की कमी वाले लोगों के लिए अच्छा विकल्प है।
  • ये देखने में सुंदर भी लगता है।
  • इसमें पौधों को हैंगिंग टोकरियों, गमलों या कंटेनरों में रखा जाता है।
  • हुक, तारों या रस्सियों का उपयोग करके ऊपर लटकाया जाता है।
  • इनमें लगे प्लांट नीचे के तरफ झूकने पर सुंदर लुक देते हैं।

रसीले पौधे उगाएं(Grow Succulent Plants)

variety-of-succulent-plants

  • छत पर कम जगह है, तो आप रसीले पौधों का गार्डन बनाएं।
  • जेड प्लांट, हॉवर्थिया, एलोवेरा, एओनियम और एचेवेरिया एलिगेंस आदि लगाएं।
  • ये पौधे अपनी पत्तियों और तनों में पानी स्टोर करके रखते हैं।
  • कम जगह में ये सुंदर गार्डन बनकर तैयार हो जाता है।

पोर्टेबल गार्डन बनाएं(Build a Portable Garden)

  • पोर्टेबल गार्डन में आमतौर पर पॉटिंग मिक्स से भरे कंटेनर या ग्रो बैग होते हैं।
  • इनमें कई तरह की जड़ी-बूटियाँ, फूल, सब्जियां या सजावटी पौधे लगा सकते हैं।
  • ये कंटेनर वजन में हल्के होते हैं और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जाते हैं।

कॉम्पैक्ट कंटेनर गार्डनिंग करें(Do Compact Container Gardening)

  • रेलिंग प्लांटर, खिड़की या दीवार पर लटकने वाले पॉट या छोटे कॉम्पैक्ट कंटेनर चुने।
  • फ्लैट्स, बालकनी, या छत के ऊपर ये गार्डन तैयार कर सकते हैं।
  • इसमें पौधों की केयर करना आसान है।

ट्रे गार्डनिंग करें(tray gardening)

cactus in tray stone garden decoration
  • कम जगह में ट्रे गार्डनिंग करना भी अच्छा विकल्प है।
  • इसमें आप एक बड़े गमले में कई छोटे-छोटे पौधे साथ में उगा सकते हैं।
  • सुंदर लुक देने के लिए कोई थीम बनाकर इसे सजाएं।
  • आप छोटे-छोटे पत्थर या अन्य सजावटी सामान को गमलों में पौधों के साथ लगाएं।
  • ये काफी सुंदर और आकर्षक लुक देते हैं।
  • बहुत से लोग हैं, जो कम जगह में ट्रे गार्डनिंग करके अपना शौक पुरा कर रहे हैं।
  • आप रसीले पौधों का इस्तेमाल कर भी ये तैयार कर सकते हैं।

कम जगह में उगाएं ये पौधे(Grow these plants in less space)

  • आपके पास जगह की कमी है,तो बेल के रुप में बढ़ने वाले पौधे लगाएं।
  • मॉर्निंग ग्लोरी, चमेली, या पैशन फ्लावर जैसे पौधे लगाएं।
  • इनको छोटे पॉट या ग्रो बैग में लगाकर जाली या तार की मदद से ऊपर चढ़ाएं।
  • चेरी टमाटर, खीरा, या पोल बीन्स जैसी वेल वाली सब्जियों को भी आप उगा सकते हैं।
  • छोटे पॉट या लटकने वाली टोकरियों में लैवेंडर, रोजमेरी, या लेमनग्रास जैसे पौधे उगाएं।
  • ये कुछ जड़ी बुंटियां मच्छरों और कीटों को भी दूर भगाती है।
  • आप ऐसे पौधे लगाएं जिनको कम देखभाल की जरुरत होती है।

ये भी है जरुरी-Buttermilk in plants-पौधों की सुपरचार्जिंग ग्रोथ के लिए छाछ जरुरी, जानिए इस्तेमाल का तरीका

ये भी है जरुरी-Rooftop Garden-रुफटॉप गार्डन में ये पौधे लगाना रहता है सही

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।

 

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *