WhatsApp Group Join Now

Fruit plants-नेचर लवर अपने गार्डन में सिर्फ फूल ही नहीं उगाते हैं बल्कि हर्ब्स, वेजिटेबल और फ्रूट गार्डनिंग भी करते हैं। बहुत बार फलों के पौधे लगा तो लेते हैं, लेकिन उनपर फल नहीं लगते हैं। बहुत से लोग हैं, जो चाहते हैं कि वो शुद्ध सब्जियां और फल अपने बगीचे से तोड़े।

आप भी कैमिकल युक्त खादों का प्रयोग किए बगैर अपने गार्डन में लगे फलदार पौधों को फलों से लदा देखना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए बड़ा काम का होने वाला है। आज हम आपको फलदार पौधों से ज्यादा फल कैसे लेने हैं, इसकी जानकारी देने वाले हैं।

फलदार पौधों में ज्यादा फल कैसे लाएं-How to grow more fruits in fruit plants

screen (54)

गार्डन में फलों और फूलों से पौधों को लदा देखना है हर किसी की चाह होती है। हर कोई ये चाहता है कि उसे अपने ही गार्डन से ढ़ेर सारे फ्रूट और सब्जियां मिल जाए। लोगों को अच्छी पैदावार मिलती भी है। आप भी ये चाहते हैं कि आपके फल वाले पौधों पर ढ़ेर सारे फ्रूट्स लगे, तो आप अंत तक लेख पढ़ें।

सही फलदार पौधे का चुनाव करें-Choose the right fruit plant

s (23)

  • पौधे की अच्छी किस्म का चुनाव करना बेहद जरुरी है।
  • आप ये देखे की आपके क्षेत्र की जलवायु में कौन सी किस्म लगानी सही है।
  • गमले में पौधे लगाने के लिए ड्वार्फ किस्म के पौधों का चयन करें।
  • पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें।

ज्यादा फल लेने के लिए ऐसे करें मिट्टी तैयार-Prepare soil like this to get more fruits

61F9QS3ydIL._AC_UF1000,1000_QL80_

  • मिट्टी में सभी पोषक तत्व होंगे तो आपको ज्यादा फल प्राप्त होंगे।
  • मिट्टी में थोड़ी सी कोकोपीट मिलाएं।
  • इससे मिट्टी थोड़ी हल्की और ड्रैनज होगी और जड़ का विकास अच्छा होगा।
  • गोबर की खाद, नीम की खली, मस्टर्ड केक और पर्लाईट मिलाएं।
  • जलनिकासी का प्रबंध करें, ताकि पौधे की जड़ को कोई नुकसान न हो।

फलदार पौधों के लिए धूप है जरुरी-Sunshine is necessary for fruit plants

Unripe Mango fruits on tree - green fruit

  • अधिकतर पौधों को तेज धूप पसंद होती है।
  • फलदार पौधों को गार्डन में वहां लगाएं, जहां 6-7 घंटे तेज धूप आती हो।
  • घर के अंदर लगा रहे हैं, तो खिड़की के पास लगाएं।
  • या फिर आप आर्टिफिशियल ग्रो लाइट (artificial grow lights) का उपयोग करें।

फलदार पौधों में पानी की जरुरत को समझें-Understand the need of water in fruit plants

pomegranate-fruit-bazaar-wallpaper-preview

  • अधिक फल प्राप्ति के लिए नियमित रुप से पानी दें।
  • मिट्टी को नम बनाएं रखें, लेकिन जलभराव न होने दें।
  • अधिक पानी देने से जड़ सड़ने लग सकती है।
  • ऊपरी परत एक इंच की गहराई तक सुखी हो, तब पानी दें।
  • फूल आने के दौरान मिट्टी में नमी बनाए रखनी जरुरी है।

फलदार पौधों में खाद देने पर दें ध्यान-Pay attention to fertilizing fruit plants

image-from-rawpixel-id-3335379-original-1024x678

  • समय-समय पर फलदार पौधों को खाद देना जरुरी है।
  • संतुलित उर्वरक का प्रयोग आप इन पौधों के लिए करें।
  • ग्रोइंग स्टेज के दौरान पौधों मे खाद जरुर डालें।
  • फॉस्फोरस और पोटेशियम युक्त खाद पौधे में डालें।
  • गोबर की सड़ी खाद भी पौधे में डाल सकते हैं।

पॉलिनेशन करने से लगते हैं ज्यादा फल-Pollination produces more fruits

  • पौधों में फल उत्पादन बढ़ाने के लिए पॉलिनेशन जरुरी है।
  • कई फलदार पौधों को पॉलिनेशन की जरुरत होती है।
  • आप ऐसे फूल वाले पौधे लगाएं, जो तितलियों और मधुमक्खियों को आकर्षित करते हैं।
  • कीटनाशकों का प्रयोग आप कम करें।
  • लाभकारी कीटों को आकर्षित करें, ताकि पॉलिनेशन हो।
  • मेल और फीमेल फूल के पॉलिनेशन से फलों की संख्या में वृद्धि होती है।

प्रूनिंग भी है जरुरी-Pruning is also important

  • प्रूनिंग से खराब हो चुकी टहनियों को हटाया जाता है।
  • प्रूनिंग नई टहनियों को उगने पर मजबूर करती है।
  • प्रूनिंग से पौधों को प्रकाश और हवा अच्छे से मिलती है।
  • प्रूनिंग से पौधों की ग्रोथ दोगुनी होती है।

रोगों और कीटों से करें पौधों का बचाव-Protect plants from diseases and pests

  • पौधे पर नेचुरल तरीके से फल लाने के लिए नियमित रुप से निगरानी करें।
  • आपको किसी कीट या रोग का अंदेशा लगता है, तो तुरंत उपचार करें।
  • आप पौधे पर नीम ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं।

मल्चिंग भी करती है फल लाने में मदद-Mulching also helps in bringing fruits

  • गर्मी के मौसम में पौधे के आसपास मल्चिंग कर दें।
  • पौधे में इससे नमी बनी रहती है।
  • इससे फल प्रोडक्टिविटी में वृद्धि देखने को मिलेगी।

पौधों का सहारा देना है जरुरी-It is important to support plants

  • बहुत से पौधे ऐसे होते हैं, जिनको सहारे की जरुरत होती है।
  • बहुत बार फल जमीन से लगकर खराब हो जाते हैं।
  • जिन फलों को सहारे की जरुरत लगती है, उनको सहारा दें।
  • बेल पर जो फल लगते हैं, उनको ऊपर की तरफ फैलाएं।

हार्वेस्टिंग करने से लगते हैं ज्यादा फल

sapodilla-fruit-

  • फल पकने पर तुंरत पेड़ से तोड़ लेने चाहिए।
  • ऐसा करने पर अन्य फल जल्दी पकते हैं।
  • आपको ये भी ध्यान रखना है कि फल पका है या नहीं।
  • नियमित रुप से फल तोड़ने पर अधिक उत्पादन को बढ़ावा मिलता है।

ये भी है जरुरी-Use of ginger-पौधों की तेज ग्रोथ के लिए, गार्डन में अदरक का ऐसे करें यूज

ये भी है जरुरी-MOGRA PLANT- गर्मी में फूलों से लदेगा मोगरा दें ये घर पर बनी स्पेशल खाद

नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी है कमेंट करके अपनी राय और सुझाव जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकरी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *