Hibiscus Care-बारिश का मौसम है। इस मौसम में आपके पौधों की नेचुरल ग्रोथ होती है। गुड़हल का प्लांट भी इस मौसम में काफी अच्छी ग्रोथ पकड़ता है। बहुत से लोगों का मानना है कि इस मौसम में पौधों को खाद नहीं देनी चाहिए। लेकिन आपके जो पौधे फल या फूल दे रहे हैं, उनको पोषण मिलना इस समय जरुरी है।
गुड़हल प्लांट भी आपको फूल दे रहा है, तो इसको आप पोषण दीजिए, ताकि बड़े और चटकीले फूल इसपर आएं। इस मौसम में आप गुड़हल से अच्छी फ्लावरिंग ले सकते हैं। आज के लेख में जानते हैं गुड़हल में कौन सी खाद बारिश के मौसम में देनी है।
बारिश में गुड़हल में डालें ये खाद (Add this fertilizer to hibiscus during rains)
मौसम बारिश का है तो आपको फर्टिलाइजर नहीं देनी है, ये सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं है। इस मौसम में पौधों को पोषक तत्वों की जरुरत होती है। एक तो आपके मिट्टी से पानी में सारे पोषक तत्व बह जाते हैं, दूसरा बारिश से पौधों में नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ जाती है। इसलिए जरुरी है कि आप अन्य पोषक तत्वों से युक्त फर्टिलाइजर पौधों को दें।
गुड़हल पर नई-नई कलियां बने और इसपर ढ़ेरो फूल आएं, ये हर कोई चाहता है। आप भी ऐसा चाहते हैं, तो ध्यान दें बारिश के मौसम में आपको नाइट्रोजन पौधों में कम देना है। क्योंकि बारिश के पानी में नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होती है। आप इस समय पौधों में कैल्शियम, आयरन और मैग्निशियम की कमी को पूरा करें।
गुड़हल में डालें वर्मीकंपोस्ट या गोबर की सड़ी खाद (Add vermicompost or rotten cow dung to the hibiscus)
- बारिश के रुकने पर आपको पौधों में वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद डालनी है।
- ध्यान रहे बारिश आ रही है, तो खाद न डालें।
- वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद आप दो मुट्ठी गमले में डालें।
- इससे आपका पौधा अच्छी ग्रोथ करेगा।
- पौधों को पानी देना चाह रहे हैं, तो लिक्विड फर्टिलाइजर भी आप इसमें डाल सकते हैं।
लकड़ी की राख का करें प्रयोग (use wood ash)
- लकड़ी की राख आपके पौधों के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर है।
- इसमें पोटेशियम की मात्रा होती है, जो फूल लाने के लिए जिम्मेदार है।
- बारिश रुकने के बाद आप वर्मीकंपोस्ट डालने से पहले इसका यूज करें।
- आपको एक चम्मच लकड़ी की राख पौधों में डालनी है।
- लकड़ी की राख डालने के बाद आप दो मुट्टी वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद डालें।
- इनको अच्छे से मिट्टी में मिला लेना है।
- बता दें कि राख से पौधों पर कीड़े मकोड़े भी नहीं आते हैं।
लिक्विड घोल करें तैयार (Prepare liquid solution)
- गुड़हल पर फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए आप लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करें।
- आपको दाल का पानी, प्याज के छिलकों का पानी और एलोवेरा लेना है।
- प्याज के छिलकों को उबालकर यूज करें या एक रात पहले भिगोकर छोड़े।
- दाल धोने के बाद बचा हुआ पानी लें।
- एलोवेरा के छोटे-छोटे टुकड़ करके पीस लें।
- आपको प्याज के छिलकों को छानकर इसमें पानी मिलाना है और फिर दाल का पानी एड करना है।
- उसके बाद एलोवेरा को पीसकर इसमें पानी मिलाकर पांच दस मिनट छोड़ देना है।
- आप इसकी पत्तियों को सिलबट्टे पर कूट सकते हैं।
- 10 मिनट होने के बाद इसको प्याज और दाल के पानी में छानकर मिला दें।
- इस प्रकार आपके पास प्याज के छिलके,दाल और एलोवेरा का घोल तैयार हो जाएगा।
- इसका स्प्रे आप पौधों में करें और जड़ों में डालें।
ये भी है जरुरी-
–clove plant-घर पर ही करें लौंग की खेती, गमले में उगाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Plant care- सकर से बचना भई ! वरना पौधों का हुलिया बिगाड़ देगी ये एक टहनी