WhatsApp Group Join Now

Fertilizer for marigold– गार्डन में फूल वाले पौधे लगाना हर कोई पसंद करता है।हर व्यक्ति ये चाहता है कि उसके बगीचे में फूल खिले रहें और हराभरे रहें। गर्मियों का मौसम शुरु हो गया है। इस मौसम में हम अपनी स्किन केयर हेयर केयर अलग से करते हैं, तो पौधों को भी स्पेशल केयर  की जरुरत है।

गेंदे का फूल आसानी से लग जाता है और बहुत काम का भी होता है। ज्यादातर घरों में ये फूल का पौधा पाया जाता है। गेंदे का फूल इस मौसम में आकर मुरझाया हुआ और बेजान हो जाता है। आप भी इस समस्या से जुझ रहे हैं, तो ये लेख पढ़िए। आज  हम आपके लिए कैमिकल फ्री होममेड खाद बनाने के बारें में जानकारी लेकर आए हैं, जो आपके बेजान पौधों में जान डाल देगी।

गेंदे के लिए बेस्ट होममेड खाद(Best Homemade Manure for Marigold)

flowers-colors-marigold-garden-wallpaper-preview

गोबर की खाद(cow dung Manure)

dung-406217_1280

  • ये पौधों को हराभरा बनाने में सहयोग करती है।
  • मिट्टी की जलधारण करने की क्षमता को बढ़ाती है।
  • इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं।
  • आप गोबर की खाद सभी पौधों में यूज कर सकते हैं।

केले की छिलके की खाद(banana peel fertilizer)

How-to-Make-Banana-Peel-Fertilizer-at-Home-for-Your-Garden-19535-b837f9356e-1594843697

  • गेंदे के फूल मुरझाने लगे हैं, तो केले की छिलके की खाद यूज करें।
  • ये पौधे को हराभरा रखने के काम आती है।
  • केले के छिलकों में पोटेशियम पाया जाता है।
  • ये गेंदे के फूल के विकास में सहायक है।
  • केले के छिलकों को टुकड़ो में काट लें।
  • आप इनको डायरेक्ट गमले की मिट्टी में दबा सकते हैं।

अंडे के छिलके(egg shells)

screen (61)

  • इनमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है।
  • ये जड़ और तने को मजबूत करने का काम करती है।
  • अंडे के छिलकों की खाद डालने पर भर-भर के फूल पौधों पर आते हैं।
  • अंडे के छिलकों को धोकर सुखा लें।
  • सुखने के बाद आप इनको पीसकर पाउडर बना लें।
  • पाउडर को आप डायरेक्ट मिट्टी में डालें।

इन बातों का भी रखें ख्याल(Take care of these things also)

  • पौधे को कम से कम छह घंटे की धूप चाहिए।
  • पौधे को धूप में लगाना ही बेहतर है।
  • बहुत ज्यादा पानी आपको नहीं देना है, मिट्टी में नमी जरुरी है।
  • पौधे के आसपास खरपतवार को नियमित रुप से निकालते रहें।
  • कीटों और बीमारियों से बचाव के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे करें।
  • खाद डालने से पहले मिट्टी को लूज करना जरुरी है।

गेंदे के पौधे पर फूल लाने के लिए बेस्ट खाद(Best fertilizer to bring flowers on marigold plant)

सरसों की खली(mustard cake)

mustard-cake-1600856805-5591839

  • सरसों की खली गेंदे के लिए बेस्ट खाद है।
  • इसको डालने पर पौधे पर भर-भर के फूल आते हैं।
  • सरसों की खली को पहले एक दो दिन पानी में भिगोकर रखें।
  • अच्छे से मैश करने के बाद लिक्विड रुप में इसका प्रयोग करें।
  • सप्ताह में एक दो बार इसका प्रयोग करें।

अन्य मिक्स खाद(Other Mix Fertilizer)

  1. गोबर की खाद
  2. बोनमील
  3. केले के छिलके
  • तीनों को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से मिक्स करना है।
  • खाद मिक्स होने के बाद हफ्ते में एक या दो बार पौधों में डालें।
  • आप वर्मीकंपोस्ट का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  • आप चाहे तो यूज की गई चायपत्ती भी इसमें डाल सकते हैं।

ये भी है जरुरी-गेंदा का फूल पूजा ही नहीं बीमारियों के इलाज में आएगा काम

ये भी है जरुरी-MOGRA PLANT- गर्मी में फूलों से लदेगा मोगरा दें ये घर पर बनी स्पेशल खाद

ये भी है जरुरी-Vegetable Garden-गर्मियों में सब्जियों की ग्रोथ के लिए ऐसे करें स्पेशल केयर

ये भी है जरुरी-Eggshell fertilizer: अंडों के छिलकों से पौधों की बीमारियों से मुक्ति और वृद्धि होगी दोगुना

ये लेख आपको कैसा लगा है, कमेंट करके अपनी राय जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी चाहिए है, तो आप कमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *