आज के जमाने में युवा ज्यादा आक्रामक होते जा रहे हैं। छोटी सी बात पर विवाद बढ़ने पर हथियार निकाल लेते हैं। युवाओं का छोटी-छोटी बातों पर आक्रामक होना सोचने का विषय है। दो टीमों के बीच में टूर्नामेंट चलते हुए विवाद इस कदर बढ़ गया कि युवक ने अंपायर पर चाकूओं से वार कर दिया।
नो बॉल देने पर हमला
ओडिशा के कटक के महिसिलांदा में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इस दौरान अंपायर ने ‘नो बॉल’ का फैसला दे दिया। ये फैसला देते ही युवक ने अंपायर के साथ बहस करनी शुरू कर दी। विवाद ज्यादा बढ़ गया तो युवक ने मैदान में चाकू निकाल लिया। अंपायर पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार करते हुए युवक ने हत्या को अंजाम दे दिया।
read alsoफोन चोरी हो जाने पर ऐसे करें मोबाइल वॉलेट की सेफ्टी
भारी दर्शकों की मौजदूगी में दिया वारदात को अंजाम
महिसिलांदा में ब्रह्मपुर और शंकरपुर की दोनों टीम सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में मैच खेल रही थीं। अंपायर ने ब्रह्मपुर टीम के खिलाफ गलत फैसला दे दिया। अंपायर का फैसला सुनकर स्मृति रंजन नाम के युवक को गुस्सा आ गया है और उसने बहस करनी शुरू कर दी। दर्शकों की भारी भीड़ होने के बावजुद भी बहस कम नहीं हुई। नाराज युवक ने अंपायर पर हमला बोल दिया और चाकू से वार कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टर की टीम ने अंपायर को मृत घोषित कर दिया।
read also-जूतों की बदबू से हैं परेशान तो ये तरीके करेंगे मदद