पॉटी के भी खरीददार होते हैं, ये बात सुनकर बहुत अजीब लग रहा है ना आपको। पर ये सच्चाई है अगर आपकी पॉटी कुछ टेस्ट में सफल हो जाती है तो कंपनी उसको खरीद लेती है। अपनी अच्छी पॉटी बेचकर भी आप कमाई कर सकते हैं।
अच्छी पॉटी क्या होती है
पॉटी में अच्छे और बुरे बैक्टीरिया होते हैं। दुनिया में सिर्फ 0.1 प्रतिशत लोग ही हैं, जिनकी पॉटी बिल्कुल साफ होती है, जिसमें किसी प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया नहीं होते हैं। इनमें कोई बीमारी नहीं होती और न ही कोई बदबू होती है। ह्यूमन माइक्रोब्स नामक कंपनी ऐसे लोगों की पॉटी खरीद रही है, जिनमें कोई बीमारी नहीं होती। पॉटी खरीदने का काम लीगल तरीके से होता है। पॉटी के टेस्ट होने पर पता चलता है कि आपकी पॉटी अच्छी है। कंपनी इस पॉटी का प्रयोग खराब पेट के मरीजों के लिए करती है।
ये भी पढ़े-चेतावनी: लंबे समय तक चलाते हैं कार तो सावधान
अच्छी पॉटी का क्या करती है कंपनी
ह्यूमन माइक्रोब्स नामक कंपनी इंसानी बीमारियों के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल करती है। Fecal Microbiota Transplants प्रोसेस का इस्तेमाल कर लोगों की जान बचाना ही कंपनी का उद्देश्य है। फेकल माइक्रोबायोटा ट्रांसप्लांट को स्टूल ट्रांसप्लांट यानि एक स्वस्थ व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फेकल बैक्टीरिया और अन्य रोगाणुओं को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया कहा जाता है। माना जा रहा है कि इससे न केवल पेट की बीमारियों को इलाज होगा बल्कि शुगर जैसी बीमारियों पर भी काबू पाया जा सकेगा।
कंपनी ने चला रखा है डॉनर प्रोग्राम
2022 में ह्युमन माइक्रोब्स कंपनी बनी थी। ये कंपनी ऐसे लोगों की तलाश कर रही है जिनकी पॉटी अच्छी है। कंपनी ने वेबसाइट पर डॉनर प्रोग्राम भी चला रखा है। ये प्रोग्राम पूरी दुनिया के लिए खुला है। कंपनी की तरफ से अब तक 26 हजार लोगों के सैंपल हो चुके हैं। कंपनी की तलाश अब भी जारी है। अगर आपको भी लगता है कि आपकी पॉटी अच्छी है तो आप भी अपनी सैंपल करवा सकते हैं।
ये भी पढ़े-तनाव और सेक्स का क्या है संबंध, जानें अध्ययनों से
कितने पैसे देती हैं कंपनी
वेबसाइट पर आप अप्लाई करना चाहते हैं, तो 6 महीने के प्रोसेस के बाद आप चयनित हो सकते हैं। आपका चयन होने के बा पॉटी के हर सैंपल के लिए आपको 500 डॉलर यानि 41 हजार रुपये मिलेंगे। कंपनी हर दिन आपसे ये सैंपल लेगी। इस तरह से आप साल में मालामाल हो जाओगे।
ये भी पढ़ेःमहिला नागा साधुओं को भी रहना पड़ता है नग्न, जानिए
Mein bechna chahata hoon apni bacteria less potty
घर बैठे अच्छा बिजनिस हैं