उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं ताजा मामला मेरठ से सामने आया है जहां लाखों के जेवर लेकर चोर फरार हो गए। चोरों ने चोरी करने के बाद एक पर्ची भी छोड़ी है। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चोरों ने पर्ची में लिखा है कि “सॉरी भाई हमारी मजबूरी है चोरी करने की, माफ कर देना, पर आपका फर्श बहुत मजबूत था”। जानकारी अनुसार चोरों ने सुरंग के जरिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
‘भैया चोरी करना हमारी मजबूरी है’
घटना मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के गढ़ रोड की है। जहां सुरंग खोदकर कर चोरों ने अंबिका ज्वेलर्स को निशाना बनाया और लाखों के गहने चुरा लिए। चोरों ने मौके पर एक पर्ची भी छोड़ी जिसमे उन्होंने चोरी करने को अपनी मजबूरी बताया। इसके साथ ही उन्होंने फर्श की तारीफ भी की। बता दें कि चोरों ने रात के अंधेरे में इस वारदात को अंजाम दिया है।
तिजोरी काटने में नाकाम रहे चोर
अंबिका ज्वैलर्स के मालिक पियूष गर्ग ने बताया कि जब सुबह वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता लगा। चोरों ने दुकान में नाले के जरिए सुरंग बना रखी थी और उनकी दुकान से सभी ज्वेलरी गायब थी। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने तिजोरी काटने की भी कोशिश की। जिसके लिए गैस कटर का इस्तेमाल करने की कोशिश की लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए।
सीसीटीवी भी चुरा ले गए चोर
लाखों के गहनों के साथ बेखौफ चोर सीसीटीवी भी साथ में उखाड़कर ले गए। चोरों ने दुकान का हिसाब रखने वाली डायरी में चोरी की वारदात को अंजाम देने के साथ-साथ यह भी लिखा कि सॉरी भाई हमारी मजबूरी है। फिलहाल ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के कीमती जेवर चोरी होने को लेकर सर्राफ कारोबारियों में भारी आक्रोश है। जिसके चलते पुलिस को सर्राफ कारोबारियों के विरोध का सामना करना पड़ा।
सर्राफ व्यापारियों में गुस्सा
मेरठ ज्वैलर्स के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल का कहना है कि मेरठ में कुंबल करके सर्राफा की दुकान से चोरी की यह चौथी घटना है। जिसके चलते सर्राफ कारोबारियों में पुलिस को लेकर आक्रोश है और चोरों को अभी तक ना पकड़ पाने के चलते व्यापारियों ने पुलिस गो बैक के नारे लगाए।
Also read – जब अच्छे अंक आने पर टीचर ने रिपोर्ट कार्ड पर लिख दिया ” वह मर चुकी है “