अगर आपको भी इंडोर प्लांट लगाना पंसद है और समझ नहीं आ रहा कि कौन सा पौधा लगाया जाए, तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है। बहुत से लोग हैं,जो अपने घर को खुबसूरत देखना चाहते हैं। जिनको हरियाली पंसद होती हैं। लेकिन जगह की कमी के चलते गार्डन नहीं बना पा रहे हैं, तो घर में भी आप कुछ प्लांट रख सकते हैं। इंडोर प्लांट आपके घर की सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं।
स्पाइडर( मकड़ी का पौधा)
स्पाइडर प्लांट अगर आप घर मे लगाते हैं, तो ये बहुत सुंदर लगता है। ये प्लांट बेडरूम में लगाना अच्छा माना जाता है। इसमें कई औषधीय गुण भी है, जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। वास्तु के हिसाब से भी स्पाइडर प्लांट को बेडरूम में रखना शुभ माना जाता है।
स्पाइडर प्लांट घर में लगाने के फायदे
ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है
स्पाइडर प्लांट बेडरूम में लगाते हैं, तो ये स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। ये ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देता है। रात के समय नींद आने पर ये आपको ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देता। ये ऑक्सीजन का अच्छा स्रोत है।
घर को रखता है शुद्ध
इंडोर प्लांट में अगर आप स्पाइडर के प्लांट को लगाने के लिए चुनते हैं, तो आपका चुनाव बिल्कुल सही है। ये हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। घर का वातावरण तरोताजा बना रहता है। घर में विषैले रसायन जैसे टोल्यूनि,कार्बन मोनोऑक्साइड, जाइलीन, फॉर्मल्डेहाइड आदि को कम करने का काम ये प्लांट कर सकता है। नासा की रिपोर्ट के अनुसार स्पाइडर प्लांट 24 घंटे में आपके घर से 95 प्रतिशत विषैले रसायनों को बाहर निकाल देता है।
नमी बनाए रखने में उपयोगी
ये प्लांट घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ नमी बनाए रखने में भी उपयोगी होता है। आप घर की नमी बरकरार रखना चाहते हैं, तो ये प्लांट आपके लिए है। ये घर को ड्राई नहीं होने देता और नमी को मेंटेन रखता है। इसमें पानी देने के 12 घंटे बाद तक ये पौधा नमी देता है। इसके घर पर लगाने से कई बिमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है।
ये भी पढ़े- गमले की मिट्टी को ऐसे करें तैयार, गर्मियों में सब्जियों की होगी भरमार
तनाव को करता है दूर
स्पाइडर प्लांट तनाव को कम करने में भी मदद करता है। ये शरीर में तनाव को बढ़ाने वाले कोर्टिसोल हार्मोन के स्तर को कम कर देता है। इसको देखने से सुकुन मिलता है और तनाव भी दूर होता है। मूड को ठीक करने में ये पौधा अहम भूमिका निभाता है।
मरीज की रिकवरी में सहायक
शोध में माना गया है कि स्पाइडर प्लांट को अगर बीमार व्यक्ति के कमरे में रख दिया जाता है तो ये रिकवरी में हेल्प करता है। इसमें कई औषधीय गुण होते हैं। ये टॉक्सिन को दूर करता है और हवा को शुद्ध करता है।
ये भी पढ़े- बच्चों को खाना खाते वक्त न करने दें ये काम, वरना झेलनी पड़ेगी परेशानी
स्पाइडर प्लांट लगाने की दिशा
अगर आप घर को सुंदर बनाने के लिए स्पाइडर प्लांट को लगा रहे हैं तो इसको लगाने की दिशा का पता होना जरूरी है। ये पौधा घर के उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व या उत्तर पश्चिम में लगाना चाहिए। दक्षिण और पश्चिम दिशा में इस पौधे को लगाने से बचें। माना जाता है सुखने पर या टूटने पर इस पौधे को हटा देना चाहिए और नया लगाना चाहिए। ये पौधा शांत गुणों वाला होता है।