APRAJITA-अपराजिता की बेल हर कोई लगाना पसंद करता है। इसपर लटकने वाले फूल काफी खूबसूरत नजर आते हैं और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। अपराजिता के फूलों के फायदों के बारे में तो हर कोई जानता है। आज हम इस लेख में अपराजिता के पत्ते खाने से सेहत को क्या फायदा पहुंचता है इस बारे में जानेंगे।
अपराजिता के पत्ते खाने से शरीर को मिलते है गजब के फायदे-Benefits of eating Aparajita leaves
अपराजिता के फूल, पत्ते सभी औषधियों के रुप में प्रयोग होता है। इसके फूलों की चाय यानि ब्लू टी आपको कई बीमारियों से निजात दिलाती है। अपराजिता के फूलों के साथ इसके पत्ते भी तनाव को कम करने के साथ अस्थमा जैसी बीमारियों में काम आते हैं। चलिए अपराजिता के पत्ते खाने से सेहत को क्या फायदा पहुंचता है विस्तार से जानते हैं।
गले के लिए फायदेमंद-Aparajita leaves are beneficial for throat
अपराजिता के पत्तों का इस्तेमाल आप गले संबंधी समस्या के लिए कर सकते हैं। कई बार बदलते मौसम के कारण या कुछ ठंडा गर्म खाने से आपके गले में सूजन हो जाती है, ऐसे में ये पत्ते काफी काम आते हैं।
टॉन्सिल होने पर दर्द होता है, तो भी इसके पत्ते लाभकारी साबित होते हैं। बलगम की समस्या वाले भी इसके पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।अपराजिता के पत्तों को पानी में उबालकर आपको गर्रारे करने हैं। आप इसमें नमक भी मिला सकते हैं।
हार्ट संबंधी समस्याओं के लिए लाभकारी-Aparajita leaves are beneficial for heart related problems
अपराजिता के पत्तों में पोटेशियिम पाया जाता है, जो दिल संबंधी रोगों के लिए लाभकारी है। इसके पत्तों की इस्तेमाल कर आप हद्य संबंधी परेशानी को कम कर सकते हैं। कोलेस्ट्राल लेवल को कम करने का काम भी ये पत्ते करते हैं। अपराजिता के पत्ते ब्लड सर्कुलेशन को सही रखते हैं।
हेयर प्राब्लम के लिए रामबाण-Aparajita leaves are a panacea for hair problems
हेयर समस्या के लिए अपराजिता के पत्ते काफी लाभकारी है। बहुत से लोगों को बाल झड़ने की शिकायत और गंजेपन की शिकायत होती है। इसके पत्तों में बायो फ्लेवोनोइड्स होता है जो, बालों की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार है।
अपराजिता के पत्ते बालों की जड़ो को मजबूत करते हैं। इसके पत्तों को पानी में उबालकर आप इसमें ऑलिव ऑयल की दो बूंद मिला लें। बालों की मालिश करें इससे आपको काफी फायदा पहुंचेगा।
स्किन के लिए लाभकारी-beneficial for skin
आपको त्वचा संबंधी समस्या है, तो अपराजिता के पत्तों का इस्तेमाल कीजिए। डल स्किन को ये जंवा बनाने का काम करते हैं। इन पत्तों में एंथोसायनिन और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाते हैं।
ये पत्ते आपकी स्किन को चमकदार बनाते हैं और फाइन लाइन्स और रिंकल्स कम करते हैं। पत्तों की पेस्ट बनाकर आप चेहरे पर यूज कर सकते हैं। ये आपकी स्किन को काफी अच्छा कर देंगे।
स्ट्रेस कम करने में मददगार-Helpful in reducing stress
अपराजिता के पत्तों के माध्यम से स्ट्रेस कम किया जा सकता है। इसके फूलों से बनी चाय भी तनाव से राहत दिलाती है। इसमें एंटी डिप्रेशन गुण होते हैं। महिलाओं के लिए अपराजिता के पत्ते काफी काम के है। ये चिंता को दूर करने के साथ सिरदर्द को भी कम करते हैं।
ये भी है जरुरी-Cold plunge therapy जिससे स्ट्रेस होता है कम और स्किन बनती है चमकदार
ये भी है जरुरी-अपराजिता पर नहीं आ रहे हैं फूल, तो करें बस एक काम
नोट- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है। आप विषय से संबंधित ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं। आपको अन्य किसी विषय पर जानकारी चाहिए है, तो आप द यूनिक भारत के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद। आपको लेख कैसा लगा है अपने विचार और राय जरुर रखिए।