Aprajita care-अपराजिता का पौधा लगाना हर कोई पसंद करता है। गर्मियों में इस पौधे की ग्रोथ बहुत अच्छे से होती है। अप्रैल से जुलाई तक का मौसम अपराजिता के लिए बेस्ट होता है और इसी मौसम में इसकी केयर ज्यादा करनी होती है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी अपराजिता की बेल की कैसे केयर करनी है। अपराजिता के पत्ते इस मौसम में पीले होकर नीचे गिरने लगते हैं, इसलिए इसकी थोड़ी सी केयर प्लांट को हेल्दी बनाकर रखेगी।
गर्मी के मौसम में अपराजिता की केयर
अपराजिता की ग्रोथ के लिए गर्मी का मौसम बहुत अच्छा होता है। इस मौसम में इस बेल पर नई टहनियां बनती है और ग्रीनरी रहती है। इस समय इस प्लांट को ज्यादा पोषक तत्वों की जरुरत होती है। कई बार पत्ते पीले होने लगते हैं, इसलिए कई बातों का ध्यान आपको गर्मियों के मौसम में रखना है।
आप नीचे बताए गए तरीके से अपराजिता की केयर करते हैं, तो ये पूरे सीजन फूलों से लदी रहेगी और पत्ते भी पीले होकर नीचे नहीं गिरेगें। गर्मियों के मौसम में आपकी बेल अच्छी फ्लावरिंग करे इसके लिए आपको लेख पढ़ना है।
ये भी है जरुरी-Vegetables- सब्जियों की ज्यादा पैदावार के लिए ऐसे बढ़ाएं मादा फूलों की संख्या
दोपहर बाद छाया में रखें
अपराजिता के पौधे के लिए छह घंटे की धूप काफी है। आप कोशिश करें कि दोपहर के समय इसको छाया वाली जगह पर रख दें। सुबह 6 से 12 बजे तक आप इसे डायेरक्ट धूप में रखें और फिर पार्सल शेड में रख दें।
सिर्फ छह घंटे की धूप बेल को बढ़ने के लिए काफी है। ज्यादा धूप इसको खराब कर सकती है। इसलिए आप इसकी ग्रोथ चाहते हैं, तो दोपहर के समय इसको रोशनी वाली जगह पर छाया में रखें। इससे वाइन भी तेजी से बढ़ेगी।
ये भी है जरुरी-सूखी हुई अपराजिता को दोबारा हरा करने का तरीका
प्लांट को हाइट पर रखें
प्लांट को हाइट पर रखना बहुत जरुरी है। इस मौसम में अगर आपकी बेल नीचे की तरफ है लटकी है तो ये जल सकती है। टेरेस पर आपने गमला रखा है, तो आपको इस बात पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है कि बेल को ऊपर की तरफ रखें।
आप किसी लकड़ी या लोहे के एंगल के जरिए बेल को सहारा दीजिए ताकि ये नीचे ना लटके। अगर ये नीचे लटक रही है तो पूरी तरह से डैमेज हो सकती है। ऐसा होने पर पत्ते पीले होकर गिरने लगेंगे। इसलिए बेल को हाइट पर रखें।
अपराजिता प्लांट की न करें गुड़ाई
अपराजिता का अप्रैल से जुलाई तक का ग्रोइंग सीजन होता है। इस समय इस पौधे की जड़े ऊपर की तरफ आ जाती है। ऐसे में गुड़ाई करने से इनको नुकसान होता है। इसलिए इस समय इसकी गुड़ाई न करें। आप रेगुलर गुड़ाई कर रहे हैं, तो सिर्फ आधा इंच तक ही करें। अगर रेगुलर गुड़ाई नहीं कर रहे हैं, तो रहने दीजिए।
कंपोस्ट देने पर दें ध्यान
आप आधा इंच तक गुड़ाई करके प्लांट की ऊपरी मिट्टी को हटा दें। इसमें गोबर की खाद या वर्मीकंपोस्ट आप डाल सकते हैं। ये पोषक तत्व नमी के साथ मिलकर पोषक तत्व रीलिज करते हैं। इनसे धीरे-धीरे पौधे को पोषक तत्व मिलते हैं। पौधे को गर्मियों में ज्यादा पोषक तत्वों की जरुरत होती है।
प्लांट को घना बनाएं
आप चाहते हैं कि ज्यादा फ्लावरिंग पौधे पर हो, तो इसके लिए इसका घना होना जरुरी है। प्लांट पर जितनी ज्यादा टहनियां होगी, उतने ही ज्यादा फूल लगेगी। इसके लिए आपको टहनियों को आगे से काट देना है यानि इनको ऊपर बढ़ने से रोकना है।
ये भी है जरुरी-कंटिग से अपराजिता लगाने का तरीका और इसकी देखभाल की जानकारी…
गर्मी में वाटरिंग पर दें ध्यान
गर्मी के मौसम में आप पौधे में तीन बार फूल वाटरिंग करें। आप सुबह सात बजे दोपहर बारह बजे और शाम के सात बजे वाटरिंग करें। इससे आपके पौधे को पोषण मिलेगा और गर्मी से बचेगा। एक समय आपको इतना पानी देना है कि ड्रैनेज हाल से पानी बाहर आ जाए और बाकी दो टाइम आपको नमी बनाए रखने के लिए पानी देना है।
पत्तियों के ऊपर पानी डालें
गर्मियों के मौसम में आप दोपहर के समय पत्तियों पर पानी का स्प्रे करें। इससे आपके पौधे को ठंडक मिलेगी और गर्मी से बचा रहेगा। दोपहर के समय गर्म हवाएं चलती है, जो पौधे को झुलसा सकती है। ऐसे में पानी का छिड़काव ठंडक देने का काम करेगा। ध्यान रहे की शाम के समय आपको पत्तियों पर पानी नहीं छिड़कना है नहीं तो फंगस लग जाएगी।
लिक्विड फर्टिलाइजर डालें
गर्मी के मौसम में लिक्विड फर्टिलाइजर पौधों की ग्रोथ के लिए जरुरी है। आप वीक में एक बार यानि महीने में चार बार लिक्विड फर्टिलाइजर पौधे में छिड़कें। इससे पौधों को पोषण जल्दी मिलता है और ग्रोथ अच्छी होती है।
प्लांट की निगरानी करें
अपराजिता के प्लांट को निगरानी में रखना जरुरी है। अगर आपको किसी प्रकार से पेस्ट या रोग का अंदेशा होता है, तो तुरंत उपचार करें। आप नेचुरल तरीकों से इनका उपचार करें। हालांकि ये मेडिसिनल प्लांट है, तो इसपर पेस्ट का अटैक कम होता है।
प्लांट के फल को निकाल दें
आपके अपराजिता के प्लांट पर फली टाइप कुछ नजर आ रहा है, तो तुरंत इनको बेल से अलग कर दें। दरअसल ये इसके फ्रूट होते हैं, जिनमें बीज बनते हैं। अपराजिता का पौधा इन फलियों को बनाने में अपना सारा जोर लगा देगा और फ्लावरिंग कम होगी। इसलिए ज्यादा फ्लावरिंग के लिए इनको हटा दें।
पीली पत्तियां और सुखी टहनियां हटाएं
प्लांट पर आपको पीली पत्तियां या सुखी टहनियां नजर आ रही हैं, तो इनको तुरंत हटा दें। पौधा इनको सही करने पर फोकस करेगा, जिससे नई शाखाओं और फूलों को पोषण नहीं मिलेगा। इसलिए इनकी प्रूनिंग करनी जरुरी है। गर्मियों में फंगस की समस्या से पौधों को बचाने के लिए भी पीली पत्तियां हटा दें।
नोट- ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट के माध्यम से अपने राय और सुझाव जरुर दीजिए। इस प्रकार की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहिए द यूनिक भारत के साथ धन्यवाद।