गुड़हल के बारे में तो हर कोई जानता है, जिसको सब अपने बगीचे में लगाना पसंद करते हैं।ये बालों के लिए वरदान है।
बालों की ग्रोथ के लिए, रुसी के लिए और अन्य कई समस्याओं के लिए गुड़हल असरदार है। ये सफेद बालों का काला भी करत
ा है।
इसके फूलों का इस्तेमाल हेयर केयर के लिए आसानी से कर सकते हैं। ये बालों की हर प्रकार की समस्या को दूर करता है
।
गुड़हल के फूलों और पत्तों को एक समान मात्रा में पीसकर पेस्ट बनाना है और बालों में लगाना है। हफ्ते में दो बार
इसे लगाएं।
पत्तियों और फूलों का पेस्ट बनाकर इसमें कोई भी तेल मिलाकर इनको अच्छे से आग पर पका लीजिए। बालों की जड़ों में इ
सकी मालिश करें।
आंवला बालों के लिए रामबाण है ये हर कोई जानता है। आंवले और गुड़हल का साथ में प्रयोग आपके बालों की ग्रोथ को बढ
़ा देगा।
गुड़हल के फूल और पत्तियों को समान मात्रा में लेकर इनसे आधे आंवले लेने है और इनका पेस्ट बनाकर बालों में लगाना है।
आप इन हेयर मास्क का प्रयोग सप्ताह में दो बार कर सकते हैं और 40 से 45 मिनट तक कीजिए और बालों में फर्क देखिए।
ये बालों की जड़ों को मजबूत करता है और बाल झड़ने की समस्या इससे दूर होती है। गंजेपन की समस्या से भी ये निजात
दिलाता है।
गुड़हल से साइड इफेक्ट होने के बहुत कम चांस है। फिर भी सिरदर्द, मतली या जलन जैसी समस्या होने पर इनको न लगाएं।
गुड़हल का और इस प्रकार आप यूज कर सकते हैं, लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जानिए। द यूनिक भारत से जुड़े रहने क
े लिए शुक्रिया।
Learn more