आप अपने घर की दीवारों को नेचुरल तरीकों से सजा सकते हैं। जिसमें पौधे आपकी मदद करेंगे। 

हम आपको दीवार पर पौधे लगाने के कुछ टिप्स देगे। जिससे घर को चार चांद लग जाएंगे। 

आप हैंगिंक प्लांटर्स की मदद लें सकते हैं। दीवारों पर ये प्लांट आसानी से टंग सकते हैं। 

दीवार पर लगी अलमारी  में छोटे-छोटे इनडोर प्लांट्स के गमलें रख दें। 

दीवार के लिए ऐसे गमले खरीदें जो अट्रेक्टिव हों। उनमें कैक्टस आदि लगा दें। 

जो दीवार खराब हो चुकी है। उसपर कुछ हैंगिग पॉट लगाकर पौधे लगा दें। इससे गंदी दीवार नहीं दिखेगी।

बाजार में वर्टिकल गार्डन के लिए डेकोर पीसेज मिल रहे हैं। इनमें पौधे लगाएं। 

दीवार पर लगे प्लांटर पर बेल वाले पौधे लगाएं। जैसे ही इन पौधों की स्टेम नीचे की ओर लटकेंगी तो सुंदर दिखेंगी। 

इसके लिए आपको ऐसे प्लांट्स का चुनाव करना है जो इनडोर वातावरण के हिसाब से हो।

ये ध्यान अवश्य रखें कि वॉल पर लगने वाले पौधे कम धूप में भी खिल सकें और देखने में सुंदर नजर आएं।

आप  पोथोस, फर्न, स्पाइडर प्लांट आदि का चुनाव कर सकते हैं। ये वातावरण में शुद्धता बनाए रखने के साथ पॉजिटिव एनर्जी भी देते हैं।