सूरजमुखी का फूल बहुत सुंदर होता है और काफी आकर्षक होता है।

White Scribbled Underline

लंबी टहनी पर एक पीले रंग का फूल गार्डन में खिलता है, तो आकर्षक लुक देता है। 

White Scribbled Underline

मार्च का महीना इसकी बुआई के लिए उपयुक्त है। सूरजमुखी को आप बीज और कंटिग से लगा सकते हैं।

White Scribbled Underline

गर्म जगह पर ये आसानी से ग्रो होती है। हालांकि हल्की ठंड में भी पौधा जिंदा रहता है।

White Scribbled Underline

सूरजमुखी को धूप की जरुरत होती है। सूरजमुखी को प्रर्याप्त मात्रा में पानी चाहिए।

White Scribbled Underline

अच्छी जल निकासी वाली ऊपजाउ और नम मिट्टी होनी जरुरी है। मिट्टी का पीएच मान 6.0 से 7.5 होना चाहिए।

White Scribbled Underline

सूरजमुखी के पौधे को खाद की ज्यादा जरुरत होती है। आप महीने या सप्ताह के अंतराल में एनपीके उर्वरक डालें।

White Scribbled Underline

पौधे को पत्तियां विकसित करने के लिए नाइट्रोजन की जरुरत होती है। 

White Scribbled Underline

 किचिन वेस्ट या अंडे के छिलके भी डाले जा सकते हैं। गोबर की खाद भी बेस्ट है।

White Scribbled Underline

पौधे  को धूप में रखना आवश्यक है। फूलों के विकसित होने के लिए गर्मी की जरुरत होती है।

White Scribbled Underline

सूरजमुखी को बीज व कंटिंग से उगाने के तरीके जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें। 

White Scribbled Underline
White Scribbled Underline