इनडोर प्लांटस को किसी कमरे, रसोई, बाल्कनी, ऑफिस टेबल, डाइनिंग टेबल, ड्रॉइंग रूम में किसी भी कोने में आसानी से रख सकते हैं।
ये प्लांटिंग के शौक को पूरा करते हैं और ऑक्सीजन लेवल को बेहतर बनाते हैं। इन प्लांटस को खास केयर की जरुरत होती है।
ज्यादातर इनडोर प्लांट्स के मरने की वजह गलत जगह पर रखना है। आपको ये जानना है कि पौधे को आंशिक धूप, सीधी धूप या पूरी तरह छाया चाहिए।
इनकी जड़ों को अच्छी मात्रा में ऑक्सीजन मिलना जरूरी है। चिनी मिट्टी के गमले की जगह टेराकोटा और बिना शीशे वाले गमले चुनें।
इनडोर प्लांट्स में ओवरवाटरिंग नहीं करनी चाहिए। सिर्फ नमी बनाकर रखनी चाहिए। इनडाेर प्लांट्स में सप्ताह में केवल एक बार पौधों को पानी देना पर्याप्त है।
इनडोर पौधों को सीधी धूप में न रखें। लेकिन इसे अच्छी रोशनी वाले कमरे में रखा जा सकता है। पौधों को पूर्ण या आंशिक प्रकाश की जरुरत होती है।
कुछ पौधे फ्लोरोसेंट लैंप में भी बेहतर ग्रोथ करते हैं। इसके साथ ही पौधों को सप्ताह भर के भीतर एक बार धूप में रखा जा सकता है।
पत्तियों को साफ करते रहना चाहिए। इनसे पौधे जल्दी ग्रोथ करते हैं और पेस्ट की समस्या भी कम हो जाती है।
पौधों की बार-बार जगह न बदलें। वातावरण बदलने पर पौधों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पौधे की जगह धीरे-धीरे बदलें।
पौधों की समय पर प्रूनिंग करनी बेहद जरुरी है। आपको पौधे के संपूर्ण विकास की तरफ ध्यान देते हुए इसकी केयर करनी है।
विषय से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें। द यूनिक भारत से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
Learn more