ज्यादातर लोग अपनी छत पर गार्डनिंग करते हैं,सब्जियां भी उगाते हैं।

लेकिन जानकारी के अभाव में खाद डालते में  गलतियां कर देते हैं,जिसका खामियाजा पौधों को भुगतना पड़ता है। 

इस लेख में आज हम बताएंगे की आपको पौधों में खाद डालते समय किन बातों को ध्यान में रखना है।

तेज धूप में खाद देने पर पौधे को नुकसान पहुंचता है। खाद भी आपके पौधों के जड़ों तक नहीं पहुंच पाएगी।

 हमेशा शाम के समय ही पौधों में खाद डालने का प्रयास  करें।

बहुत बार हम पौधों में खाद तो डाल देते हैं, लेकिन पानी नहीं देते हैं। 

खाद डालकर हमेशा अपने पौधों में पानी दें ताकि सारे पोषक तत्व पौधे को मिल सके। 

पानी डालने के बाद खाद के सारे पोषक तत्व पौधे की जड़,तना, पत्तियों में समाहित हो जाते हैं।

बहुत से लोग होते हैं, जो बार-बार पौधों में खाद डालते रहते हैं। पौधे में खाद की मात्रा ज्यादा होने पर वो मुरझाने लगता है 

खाद ज्यादा डालने से मिट्टी की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ता है। माना जाता है कि ज्यादा खाद कीटों को भी आकर्षित करती है।

खाद डालते समय बरती जाने वाली और सावधानियां जानने के लिए पूरा लेखा पढ़ें। लेख का लिंक नीचे दिया गया है।