चेहरे पर अनचाहे तिल भद्दे नजर आते हैं। किचिन में मिलने वाली कुछ चीजों से आप तिलों को दूर कर सकते हैं।

त्वचा पर जब मेलेनाइट्स कोशिकाएं फैलने की बजाए एक जगह इकट्ठी हो जाती है, तब तिल बन जाता है। 

क्लीनिकल लेज़र ट्रीटमेंट का सहारा आप तिल हटाने के लिए ले सकते हैं, लेकिन ये महंगा होता है।

एप्पल साइडर विनेगर में कॉटन डूबोकर तिल वाली जगह पर चिपका दें और 3-4 घंटे बाद साफ कर लें। 

केले के छिलके में कई गुण होते हैं, जो तिल हटा सकते हैं। केले के निचले हिस्से को तिल वाली जगह पर लगाएं।

प्याज के रस में एमिनो एसिड सल्फ़ॉक्साइड और सल्फ़ेनिक एसिड पाया जाता है। इसके रस को तिल वाली जगह पर लगाएं। 

लहसून में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं। कली को पीसकर तिल वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर बाद चेहरा धो लें।

फूल गोभी का रस भी स्किन के लिए लाभकारी है। इसके रस को निकालकर तिल वाली जगह पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आराम मिलेगा। 

अनानास का एक छोटा टुकड़ा लेकर आपको चेहरे पर तिल वाली जगह पर रगड़ना है। कुछ देर रगड़ने के बाद इसको साफ कर लें।

बैंकिग सोडे में कुछ बूंदे कैस्टर ऑयल की डालें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कुछ देर के लिए तिल पर लगाएं। जलन होने पर इसको साफ कर लें।

ये लेख सामान्य सूचना पर आधारित है। विषय से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप डॉक्टस से संपर्क करें। द यूनिक भारत से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।