चेहरे पर तिल का होना खुबसूरती में चार चांद लगा देता है और ये ही तिल बदसूरती का कारण भी बन जाते हैं। आपके चेहरे पर अगर एक दो तिल है, तो ये आपकी सुंदरता को बढ़ाते हैं, लेकिन अगर तिलों की संख्या ज्यादा है, तो ये चेहरे पर दाग लगाने का काम करते हैं।
सुंदर दिखने के लिए लोग तरह-तरह के ब्युटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। सौंदर्य उत्पादों के प्रयोग के बाद भी चेहरे से तिल हटाना नामुमकिन हो जाता है। आज का ये लेख आपके लिए खास होने वाला है। इस तिलों को हटाने के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं।
चेहरे पर तिल होने के कारण
त्वचा की कोशिकाएं फैलने की बजाए एक जगह इकट्ठी हो जाती है, तब वहां तिल बन जाता है। स्किन में मेलानिन पिग्मेंट बनाने का काम मेलेनाइट्स कोशिकाएं करती हैं, और जब ये त्वचा पर एक जगह इकट्ठी हो जाती है, तो तिल बन जाता है।
चेहरे से तिल हटाने के उपाय
अगर आप चेहरे से तिल हटाना चाहते हैं, तो क्लीनिकल लेज़र ट्रीटमेंट का सहारा ले सकते हैं। लेजर के द्वारा तिल हटाना महंगा हो सकता है। इस लेख में हम आपको घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से तिलों को हटा सकते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर तिल हटाने में आपकी मदद कर सकता है। तिल वाली जगह पर एप्पल साइडर विनेगर में कॉटन डूबोकर रख दें। टेप की मदद से इसको चिपका दें। तीन-चार घंटे के बाद इसको उतार लें। आप ये प्रक्रिया कई दिनों तक दोहरा सकते हैं।
केले का छिलका
केले के छिलके में भी कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी ब्युटी को बेहतर बनाने का काम करते हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुण आपको सुंदर बनाने का काम करते हैं। केले के छिलके का निचला हिस्सा आप तिल वाली जगह पर रखकर टेप की सहायता से चिपका लें। रातभर इसको आप तिल पर लगाकर रखें। कुछ ही दिनों में आपको आराम दिखने लगेगा।
प्याज का रस
प्याज में एमिनो एसिड सल्फ़ॉक्साइड और सल्फ़ेनिक एसिड पाया जाता है। प्याज का रस भी चेहरे से तिल हटाने में कारगर साबित हो सकता है। प्याज के रस को तिल वाली जगह पर लगा लें और तीन-चार घंटे के लिए लगा रहने दें। आप इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार भी दोहरा सकते हैं।
लहसून का रस
लहसून के रस में एलिसिन पाया जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो आपके चेहरे से तिल हटा सकते हैं। लहसून की कली को पीसकर आप तिल वाली जगह पर रखें। कुछ देर बाद इसको आप धो लें।
फूल गोभी का रस
फूलगोभी त्वचा से जुड़ी समस्याओं के रामबाण है। इसमें विटामिन सी की मात्रा होती है। फूल गोभी से खून भी साफ होता है। फूल गोभी का रस निकालकर आप चेहरे पर तिल वाली जगह पर लगाएं। इसको आप दिन में दो तीन बार प्रयोग कर सकते हैं।
अनानास
अनानास की मदद से आप चेहरे को चमका सकते हैं। अनानास का एक छोटा टुकड़ा लेकर आपको चेहरे पर तिल वाली जगह पर रगड़ना है। कुछ देर रगड़ने के बाद इसको साफ कर लें।
कैस्टर ऑयल और बैंकिग सोडा
बैंकिग सोडा और कैस्टर ऑयल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं। ये चेहरे पर से तिल हटाने में कारगर साबित हो सकता है। बैंकिग सोडे में एक दो बूंद कैस्टर ऑयल मिलाकर तिल वाली जगह पर लगाएं। हफ्ते भर इस रेमीडी का प्रयोग आपको करना है। इस पेस्ट को लगाने के बाद अगर जलन हो रही है, तो आप तुंरत चेहरा धो लें।
तिल से बचने के कुछ उपाय
तिल कई बार हार्मोन्स के असुंतलन की वजह से भी हो जाते हैं। तिल को होने से आप रोक नहीं सकते, लेकिन कुछ सावधानियां आप बरत सकते हैं। आपको ज्यादा देर तक धूप में रहने से बचना है। धूप में जाने से पहले अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन इस्तेमाल करें। ज्यादा तिल होने की समस्या से परेशान हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
नोट- ये लेख सामान्य सूचना पर आधारित है। विषय से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप डॉक्टस से संपर्क करें। द यूनिक भारत से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।