सदाबहार का नाम तो सुना होगा। हरा भरा और फूलों से लदा रहने वाला ये पौधा काफी ज्यादा सुंदर होता है ।
सदाबहार का पौधा लगभग हर किसी के घर में पाया जाता है। इस पौधे की पत्तियों में सेहत का खजाना है।
आयुर्वेद में भी इस पौधे का इस्तेमाल कई प्रकार की औषधियों में किया जाता है। हम आपको इसके फायदे बताएंगे।
शुगर के रोगियों के लिए गुणकारी:
इसमें इंसुलिन को बढ़ाने वाला तत्व एल्कलॉइड होता है। आप सदाबहार की पत्तियों चबा सकते हैं।
गले में संक्रमण होने पर लाभकारी:
इसके अंदर एलकालॉइड्स पाए जाते हैं, जो गले में संक्रमण होने पर राहत पहुंचाते हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए:
अगर इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर सेवन करते हैं, तो आपके शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है।
ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए उपयोगी:
ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए सदाबहार की पत्तियों और जड़ का प्रयोग काफी लाभकारी है।
कैंसर में फायदेमंद:
सदाबहार के अंदर विन्क्रिस्टिन तत्व पाए जाते हैं, जो कैंसर के की कोशिकाओं को खत्म करने में कारगर हैं।
सदाबहार का पौधे की खासियत है कि इसे किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है।
इसपर हमेशा फूल खिलते रहते हैं। इसे उगाना भी काफी आसान है। इसे कटिंग से भी उगा सकते हैं।
सदाबहार संबंधी अधिक जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें। लेख का लिंक नीचे दिया गया है।
Learn more