शायद ही कोई हो जिसे गुलाब पसंद न हो। खूबसूरती के साथ ही गुलाब की खुशबू का मुकाबला कोई फूल नहीं कर सकता।

हर कोई अपने गार्डन में गुलाब लगाना चाहता है। लेकिन पौधा लगाते समय कुछ गलतियों की वजह से फूल नहीं आते हैं।  वो गलतियां जानें और सुधारें। 

कलम लगाने से पहले ध्यान रखें कि आधा इंच मोटी गुलाब की कलम लें। जो कम से कम 8 इंच लंबी हो।

कलम लगाते समय ध्यान रखें कि कलम  ऐसी होनी चाहिए जिसमें छोटे छोटे कल्ले निकले हों। 

कलम को मिट्टी में लगाने से पहले रूटिंग हार्मोन लगाएं। कलम को कुछ दिन पानी में डालकर रखा जा सकता है।  

गमले में ड्रेनेज सिस्टम होना चाहिए। मिट्‌टी जलनिकासी वाली होनी चाहिए। मिट्टी में गोबर की खाद जरूर लें।

मिट्‌टी जलनिकासी वाली होनी चाहिए। गुलाब की कलम को मिट्टी में 3 इंच तक दबा देना चाहिए। 

मिट्टी में कलम लगाने के बाद ज्यादा पानी न डालें।  पानी की मात्रा ज्यादा होने से इसकी जड़े सड़ने लगती हैं। 

बेहतर जलनिकासी वाली मिट्‌टी तैयार करें। इसके लिए 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद मिक्स करें।

याद रखें कि पौधा लगाने के लिए मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दें। फिर मिट्टी को गमले में भर दें। 

शायद ही कोई हो जिसे गुलाब पसंद न हो। खूबसूरती के साथ ही गुलाब की खुशबू का मुकाबला कोई फूल नहीं कर सकता।