गुलाब को फूलों का राजा यानि पुष्प सम्राट कहा जाता है। गुलाब के पौधे को हर कोई अपने गार्डन में लगाना चाहता है।
ये पौधा घर की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है साथ ही घर को एक फ्रेश वातावरण भी देता है। पौधे को कम केयर की जरूरत होती है।
हम आपको गुलाब लगाने का सही समय, गुलाब को कटिंग से तैयार करने का तरीका, ग्राफ्टिंग व गुलाब पर ज्यादा फूल लाने के टिप्स बताएंगे।
बसंत और बरसात के मौसम में गुलाब तेजी से बढ़ता है। बसंत से पहले का समय गुलाब के पौधे लगाने के लिए ठीक माना गया है।
गुलाब को कटिंग व बीज दोनों से लगाया जा सकता है। लेकिन इसे कलम से लगाना आसान है। हमेशा अर्द्ध परिपक्व कलम लगाएं।
कलम की नोक को 45डिग्री के कोण पर काटना चाहिए। काटी गई शाखा को सीधे मिट्टी में न लगाएं। इसे कुछ दिन पानी में रखें।
गुलाब का पौधा लगाने के लिए अच्छी तरह से मिट्टी तैयार करें। बेहतर जलनिकासी वाली मिट्टी तैयार करें।
गुलाब के लिए 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद मिक्स कर मिट्टी तैयार करें। मिट्टी का अच्छा होना जरूरी है।
कलम को लगाने से पहले उसपर रूटिंग हार्माेन भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें मिट्टी में ज्यादा नमी नही होनी चाहिए।
समय- समय पर खाद देते रहे। इसमें चाय पत्ती की खाद का प्रयोग करें। इससे अधिक फूल आते हैं।
गुलाब को उगाने संबंधी और अधिक जानकारी के लिए लिंक को क्लिक करें। पूरा लेख पढ़ें।
Learn more