WhatsApp Group Join Now

चाय पीना लोगों की आदत में शुमार है। बगैर चाय के न तो सुबह का आलस उतरता है और न ही शाम की थकान। चाय हर कोई पीना पसंद करता है। बहुत से लोग टी बैग्स का इस्तेमाल करते हैं। चाय बनाने के लिए टी बैग्स का इस्तेमाल करना आजकल नार्मल बात है।

बहुत से लोग इन टी बैग्स को ऐसे कुड़े में फेंक देते हैं। अगर आप भी चाय बनाकर टी बैग को ऐसे ही फेंक रहे हैं, तो आपके  लिए ये लेख कमाल होने वाला है। आज के इस लेख में हम आपको टी बैग्स के कुछ अच्छे रीयूज करने के तरीके बताने जा रहे हैं।

टी बैग्स से गार्डन की खाद बनाएं

टी बैग एक बार इस्तेमाल करने के लिए नहीं होते बल्कि आप इनका प्रयोग दोबारा भी कर सकते हैं। आपको गार्डनिंग करने का शौक है और टी बैग्स आप फेंक रहे हैं, तो ये बहुत गलत है। टी बैग की मदद से आप अपने पौधों को संपूर्ण पोषण देने वाली खाद बना सकते हैं।

चाय में नाइट्रोजन की मात्रा पाई जाती है। आपके गार्डन में चायपत्ती कमाल का फायदा पहुंचाती है। इसलिए टी बैग्स की मदद से आप अपनी मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बढ़ा सकते हैं। गुलाब के लिए चायपत्ती किसी वरदान से कम नहीं है।

खाद में डालें टी बैग्स

टी बैग्स में नाइट्रोजन की मात्रा भरपूर होती है। आपको पौधों के लिए खाद तैयार करने के लिए नाइट्रोजन की मात्रा का भी ध्यान रखना होता है, इसलिए आपको टी बैग्स को काटकर खाद के ऊपर डाल देना है। ये खाद को और बेहतर बनाने में काफी अच्छी भूमिका निभाते हैं।

टी बैग्स से आपने चाय बना ली है तो यूज किए हुए टी बैग्स से  दोबारा एक कड़क चाय बनाएं और खाद के ऊपर से उस चाय को डाल दें। ऐसा करने प आपकी खाद अच्छे तरीके से जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी।

कीटों को गार्डन से भगाएं

गार्डन में कीड़े मकोड़े आने की समस्या बहुत ज्यादा होती है। कई कीट आकर आपके पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। अगर आप भी कीटों से परेशान हो गए हैं, तो आप यूज किए हुए टी बैग्स से दोबार चाय बनाएं और इसको पौधों के ऊपर से छिड़क दें या आसपास छिड़क दें। कीटों को पौधों से दूर रखने का ये आर्गनिक तरीका भी कमाल करता है।

गुलाब के पौधे की ग्रोथ में उपयोगी

जैसा की हमने ऊपर भी आपको बताया है गुलाब के पौधे के लिए चायपत्ती किसी वरदान से कम नहीं है। आपके गार्डन में गुलाब का पौधा है, तो आप इसमें चायपत्ती या टी बैग्स डाल सकते हैं। टी बैग्स को काटकर पौधे के आसपास डाल दें। ऐसा करने पर आपके गुलाब की दोगुनी रफ्तार से ग्रोथ होगी और ये फूलों से लद जाएगा।

पौधों के पीले पत्ते होने पर

चायपत्ती का इस्तेमाल आप गार्डन में बिना किसी विशेषज्ञ से पूछे कर सकते हैं। चायपत्ती एक आर्गनिक तरीका है आपके गार्डन को बेहतर बनाने के लिए। कई पौधों के पत्ते पीले होने लगते हैं, तो आप इनमें टी बैग्स काटकर डाल सकते हैं। पौधों के पत्तों पर भी इनकी चाय बनाकर छिड़काव कर सकते हैं। ये पूरा पोषण मिट्टी को देते हैं।

अन्य तरीके से टी बैग्स का करें यूज

  • आप अपने गार्डन में मौजूद डेड स्पॉट में भी टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ऐसे एरिया में टी बैग्स रखने है और घास के बीज डाल देने हैं। ऐसा करने पर जल्दी ही घास उग जाएगी।
  • घर में मौजूद पौधों की सफाई करते वक्त भी आप टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। छोटे-छोटे पत्तों की सफाई भी इनकी मदद से अच्छे से की जा सकती है।
  • टी बैग्स को अदरक और नींबू के रस में डुबोकर कृमि प्रभावित एरिये में गाड़ देना है। ये नरम शरीर वाले लार्वे को तुरंत मार देता है।

नोट- द यूनिक भारत का उद्देश्य आप तक ऐसी जानकारियां पहुंचाना है, जो आपके काम आ सकें। आप कमेंट के माध्यम से अपनी राय हमें देते रहिए। अगर आप किसी और विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते हैं और सुझाव भी दे सकते हैं।

 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *