WhatsApp Group Join Now

Aparajita Plant:अपराजिता का पौधा जिस पर सुंदर-सुंदर तितलियों के जैसे दिखने वाले फूल खिलते हैं। ये पौधा आपके गार्डन की शान होता है। इसको कई नामों से जाना जाता है, इंग्लिश में इसे बटरफ्लाई पी कहा जाता है। भारत में इसे शंकु पुष्प, गोकर्णी, खगटु आदि नामों से बुलाया जाता है।अपराजिता के पत्तों में कई प्रकार के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। कई प्रकार की बीमारियों का समाधान इसके पत्तों में है।

घर में अपराजिता का पौधा

अपराजिता का पौधा घर मे लगाया जाना भी बेहद शुभ है। माना जाता है कि इसको घर में लगाने से क्लेश नहीं होता और ये बेकार की चिंताओं को दूर करने वाला होता है। इसको उत्तर पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।

अपराजिता के फूलों का प्रयोग

अपराजिता के फूलों की चाय बनाकर भी आप पी सकते हैं। इन फूलों को उबालकर पीना है। चीनी की जगह आप इस चाय में मिसरी का प्रयोग कीजिए। वास्तव में ये चाय आपको सेहत को अनोखे फायदे देने वाली साबित होगी।

अपराजिता के पत्तों में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व

इसके पत्तों में कई प्रकार के पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, सी, ई भी इनमें पाया जाता है। अपराजिता के पत्तो में एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोन्यूट्रिएंट्स गुण पाए जाते हैं।

ये भी है जरुरी-कबाड़ से जुगाड़: टॉयलेट सीट और वॉश बेसन में उगाए पौधे

इन बीमारियों में होता है अपराजिता की पत्तियों का सेवन

  1. गले में दर्द होने पर इसके पत्तों को पानी में उबालकर गरारे करने से लाभ मिलेगा।
  2. बालों में इसके पत्तों को उबालकर ऑलिव ऑयल डालकर मसाज कर सकते हैं।
  3. स्किन के लिए भी अपराजिता अच्छी मानी जाती है।
  4. अपराजिता की पत्तियों को उबालकर भी आप पी सकते हैं। 
  5. अपराजिता मोटापे को कम करने के साथ आपके कोलेस्टोल को कंट्रोल करती है।
  6. अपराजिता दिल की बीमारियों के जोखिम को कम करती है।
  7. सर्दी, खांसी होने पर इसके पत्ते को उबालकर पीना लाभकारी है।
  8. सांस संबंधी परेशानी होने पर भी इसका सेवन उपयोगी है।
  9. तनाव को कम करने में भी ये मददगार साबित होती है।

अपराजिता पर फूल नहीं आने पर करें ये उपाय

घर में अपराजिता का पौधा तो आपने लगा लिया है, लेकिन इस पर फूल नहीं आ रहे हैं, तो ये सुंदर नहीं लगती। इसके फूल आने पर ये आपके गार्डन की सुंदरता पर चार चांद लगा देती है। अपराजिता को फूलों से लादने के लिए आप ये उपाय कर सकते हैं।

  • पौधा बेल के रुप में ऊपर जाता है इसको सहारे की जरुरत होती है
  • पौधे की गुडाई कर उसमें चार-पांच चम्मच हल्दी की डाल दें।
  • राख को पानी में घोलकर आप इसमें डाल सकते हैं।
  • आपको कुछ दिन के अंतराल में अपराजिता की छंटाई करनी है, इससे फूलों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *