WhatsApp Group Join Now

Tips to save basil- तुलसी का पौधा हर घर में मिल जाता है। तुलसी का पौधा घर में बहुत शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में इस पौधे की पूजा की जाती है। ये पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। स्किन प्राब्लम, सर्दी, खांसी में ये भी पौधा काम आता है। वास्तु शास्त्र में भी इस पौधे को घर में सुख शांति लाने वाला बताया गया है।

आपके घर में लगा तुलसी का पौधा भी बार-बार सूख रहा है। केयर करने के बाद भी कुछ ही दिनों में आपका तुलसी का पौधा खराब हो रहा है, तो ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको तुलसी के पौधे की केयर किस प्रकार करनी है।

तुलसी के पौधे में न डालें ज्यादा पानी

हिंदू धर्म में तुलसी को हम मां का दर्जा देते हैं। देवताओं की तरह इस पौधे को पूजा जाता है। महिलाएं इस पौधे में सुबह नहा धोकर पानी डालती हैं। बहुत बार घर में जितनी महिलाएं होती हैं, वो सब इसमें बारी-बारी से पानी डालती हैं, पौधे में पानी ज्यादा होने की वजह से ये भी ये सूख जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप थोड़ा-थोड़ा पानी ही इसमें डालें।

तुलसी के पौधे के ऊपर आने वाली मंजरी को हटा दें

तुलसी के पौधे पर मंजरी आने के बाद उनको हटा देना चाहिए। मंजरी को हटाने पर पौधा जल्दी बढ़ने लगता है। ये पौधे की ग्रोथ को रोक देती हैं। इसलिए पौधे के ऊपर से इनको हटा दें।

सर्दी में लग जाती है ठंड

सर्दियों में अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूख गया है, तो उसे ठंड लग गई है। सर्दी में आपको अपने पौधे को ठंड से बचाना है। इसके लिए आप तुलसी के ऊपर कोई कपड़ा ढक सकती हैं।

तुलसी के पौधे का बिना वजह सूखना नहीं है अच्छा

माना जाता है कि तुलसी का पौधा आपके घर में सुख समृद्धि लेकर आता है। बेवजह इस पौधे का सूख जाना आपके घर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। अगर आपके घर में लगा पौधा सूख गया है, तो तुरंत इसे हटा दें और पानी में बहा दें। इसकी जगह पर आप एक और तुलसी का पौधा लगा दें।

ये भी है जरुरी-मानसून की धूप छीन लेती है स्किन का ग्लो, ऐसे करें केयर

ये भी पढ़ें-तुलसी का ये टोनर आपको रखेगा लंबे समय तक जवान

ये भी है जरुरी-सच में तुलसी के पास ये लगाने से हो जाएंगे कंगाल

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *