कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बॉयफ्रेंड की सनक का मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पहले अपने रूम पर बुलाया और उसका धूमधाम से जन्मदिन मनाया, इसके बाद प्रेमिका के जन्मदिन को ही उसकी मृत्यु के दिन में बदल दिया। युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका पर शक के चलते उठाया कदम
पूरा मामला बेंगलुरु के लागेरे इलाके का है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने प्रेमिका पर शक के चलते यह कदम उठाया है। सनकी युवक को शक था कि उसकी प्रेमिका का कहीं और भी चक्कर चल रहा है। इस बात पर दोनों की काफी बार बहस भी हुई थी। लेकिन युवक के दिमाग में शक की सनक इतनी बढ़ गई थी कि उसने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया।
दोनों रिश्ते में लगते थे भाई बहन
पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान 24 वर्षीय नव्या के रूप में हुई है जो पुलिस विभाग में क्लर्क लगी हुई थी। वहीं युवक की पहचान प्रशांत नामक युवक के तौर पर हुई है जो कनकपुर का निवासी है। जानकारी अनुसार युवक युवती दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे और उनका 6 सालों से अफेयर चल रहा था। जिसकी भनक परिवार में किसी को भी नहीं थी।
जन्मदिन ही बना मौत का दिन
प्रशांत को शक था कि नव्या का किसी और लड़के के साथ अफेयर है और इसी शक ने नव्या की जान ले ली। प्रशांत ने नव्या के जन्मदिन के दिन ही उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। प्रशांत ने नव्या को यह कहकर अपने घर बुलाया कि वह उसके साथ मिलकर जन्मदिन मनाना चाहता है। जिसके बाद नव्या उसके घर आई।
पहले केक कटवाया फिर गला काटा
नव्या का जन्मदिन मनाने के लिए प्रशांत ने कमरे को अच्छे से सजा रखा था। प्रशांत ने पहले नव्या से जन्मदिन का केक कटवाया और फिर उसका गला काटकर वहां से फरार हो गया। वही जब नव्या अपने घर नहीं पहुंचे तो उसके घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। नव्या की लास्ट लोकेशन प्रशांत के घर की मिली।
आरोपी ने कुबूला अपना जुर्म
पुलिस को प्रशांत के घर से नव्या की लाश मिली। जिसके बाद पुलिस ने प्रशांत की तलाश शुरू कर दी और लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। जल्द ही पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस कस्टडी में प्रशांत ने हत्या की बात को कुबूल भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also read – खर्राटे कर रहे हैं परेशान, घरेलू उपाय आएंगे काम