WhatsApp Group Join Now

एक महिला के पेड़ के साथ न्यूड फोटोशूट को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है। दरअसल जिस पेड़ के साथ महिला ने फोटो खिंचवाई है वह 700 साल पुराना पेड़ है। जिसके साथ लोगों की आस्था जुड़ी है। न्यूड फोटोशूट कराने वाली महिला का नाम लुइजा कोसिख है। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस महिला की तस्वीर को लेकर पूरा देश भड़क रहा है। जिसके चलते महिला के सोशल अकाउंट्स को डिलीट कर दिया गया है। पूरा मामला इंडोनेशिया के बाली का है जहां के प्राचीन 700 साल पुराने पेड़ के साथ लुइजा कौसिख ने न्यूड तस्वीर खिंचवाई। यह पेड़ तबानन रीजेंसी के बयान गांव में एक मंदिर की जमीन पर स्थित है।

न्यूड फोटोशूट कराने वाली महिला गिरफ्तार

पेड़ के साथ न्यूड तस्वीर खिंचवाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक कार्यकर्ता ने उसकी तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल स्थानीय लोग इसे पवित्र मानते है। जिसके चलते लोग इस घटना से काफी दुखी है और गुस्सा जता रहे हैं। फिलहाल देनपसार आप्रवासन कार्यालय के प्रमुख टेडी रियांडी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यकर्ता नी लुह जेलेंटिक ने इंस्टाग्राम पर 11 अप्रैल को कहा था, ‘जो भी विदेशी हमारी जमीन का अपमान करते हैं, बाली हमारा घर है, आपका नहीं’। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर महिला की तस्वीर भी शेयर की। इसके साथ ही तस्वीरें शेयर करने वाली कार्यकर्ता ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है।

‘स्थानीय लोग पवित्र स्थानों की रक्षा करें’

उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं, हमें बीते साल के बाद एक बार फिर गुरु पिदुका समारोह का आयोजन करना है।’इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से पवित्र स्थानों की रक्षा करने को कहा। इस पोस्ट पर लोग काफी कमेंट्स भी कर रहे हैं। कई लोगों ने इस महिला के खिलाफ गुस्से वाले कमेंट्स किए हैं, तो कई लोग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आलोचना को गलत बता रहे हैं।

यूजर्स ने दिए रिएक्शन

एक यूजर का कहना है कि ‘जब फोटो खींची गई उस वक्त अधिकारी कहां होते हैं। अगर मैं वहां तस्वीर लेने जाता तो मुझे इंतजार करना पड़ता। तो फिर यह तस्वीर चोरी-छिपे कैसे ली जा सकती है। यह देखकर काफी दुख हुआ कि पवित्र बालिका उपयोग केवल सौंदर्य संबंधी कारणों से मनोरंजन के लिए किया जाता है।’

वहीं एक अन्य यूजर ने बताया वह यहां पहले जा चुकी हैं। वहां पर एक गार्ड सामने खड़ा होता है। लेकिन शायद पेड़ के पिछले हिस्से में नहीं होता। उन्होंने सवाल किया कि जब ये महिला कपड़े उतार रही थी, तब क्या गार्ड ने नहीं देखा।’ बता दें कि बीते 700 साल से इस पेड़ को पवित्र माना जाता है। लेकिन महिला को पेड़ के पवित्र होने की जानकारी थी या नहीं अभी यह साफ नहीं हो पाया है।

 

Also read – ऑफिस में महिला सहकर्मी के साथ बनानी हो मजबूत बॉन्डिंग तो चाय की एक चुस्की आएगी काम

WhatsApp Group Join Now

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *