WhatsApp Group Join Now

 

ऑफिस में पुरुष और महिला कलीग्स दोनों मौजूद रहते हैं। ऐसे में ऑफिस में एक साथ 8-9 घंटे काम करते वक्त लोगों के दोस्त आसानी से बन ही जाते हैं। कई मेल कलीग्स आपस में काफी अच्छे दोस्त होते हैं मगर फीमेल कलीग्स के सामने ज्यादातर पुरुष असहज महसूस करते हैं। आप चाहें तो महिला सहकर्मी से बात करते समय कुछ चीजों का खास ख्याल रखकर ना सिर्फ उनके फेवरेट बन सकते हैं, बल्कि उनके साथ अपनी बॉन्डिंग को भी स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं।

महिला साथी को भाषा से करें सहज

ऑफिस में अगर महिला कर्मचारी नहीं है तो लोग खुल कर बातें करते हैं। वहीं किसी भी महिला कर्मचारी से बात करते समय पुरुषों को भाषा पर ध्यान देना जरूरी होता है। दरअसल, पुरुष आपस में तुम या तू करके बात करते हैं मगर महिलाओं के सामने ऐसे पेश आने से आपका इम्प्रेशन खराब हो सकता है। वहीं, फीमेल कलीग के सामने बॉडी लैंग्वेज भी सही रखें, जिससे वे भी आपके सामने सहज महसूस कर सकें।

फालतू मज़ाक न करें

अक्सर ऑफिस में लोग बातों-बातों में कुछ भी बोल जाते हैं। लेकिन कुछ भी बोलने से पहले इस बात का हमेशा ध्यान रहे कि आपके सामने कौन है। अगर आपके सामने कोई महिला कलीग है तो कुछ भी ऐसा न बोले जिससे वह असहज महसूस करे। वहीं अगर कोई आपसे मजाक करें और आपको पसंद न हो, तो तुरंत इस बात का विरोध करें।

also read-हैकर्स और ठगी से बचाएगा अब WHATTTSAPP

एक मुस्कान जरूरी है जनाब

अगर आप महिला कलीग से बात करने में असहज महसूस करते हैं तो आप उन्हें दूर से देखकर मुस्कुरा भी सकते हैं। फीमेल कलीग से आई कॉन्टैक्ट होने पर आपकी एक मुस्कान भी काफी है। इससे आप बिना बोले उनके साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बना सकेंगे।

काम पर ध्यान दें

महिला कलीग से स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बनाने के लिए आप काम में उनकी मदद मांग सकते हैं। इससे ना सिर्फ ऑफिस का प्रोजेक्ट जल्दी खत्म हो जाएगा, बल्कि काम के बीच में हंसी-मजाक करने से आपका रिश्ता भी बेहतर होने लगेगा।

चाय की चुस्की से मजबूत बन सकता है रिश्ता

ऑफिस के काम में लोगों को फीमेल कलीग से बात करने का मौका कम ही मिलता है। ऐसे में आप महिला कलीग को चाय या कॉफी का ऑफर दे सकते हैं मगर ध्यान रहे कि हर रोज महिला कलीग के साथ टी ब्रेक पर ना जाएं। इससे फीमेल कलीग के साथ आप बेस्ट प्रोफेशनल रिलेशन बना सकेंगे।

also read-जब शीशा देखने से डर जाते थे लोग, जानिए

ऑफिस में रोमांस से दूर रहें

जहां पर आप अपने दिन के 9 से 10 घंटे बिताते हैं, ऐसी जगह पर किसी की तरफ आकर्षित होना आम बात होती है, लेकिन जितना हो सकता है इस चीज से बचें। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफिस में इस बात की इजाज़त नहीं होती। साथ ही ऑफिस में रोमांस करने से आपका करियर भी खराब हो सकता है। हां आप पहले आंखों से फ्लर्ट करके देखें, प्रतिक्रिया मिले तो आगे बढ़ें।

also read-महिला का Divorce Photoshoot वायरल

WhatsApp Group Join Now