प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए। भारत के कई लोग इस कार की बुकिंग का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब कंपनी आकर्षक लुक व दमदार बैटरी से लैस KIA EV6 की बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू कर रही है । ये कार देश के 44 शहरों मे उपलब्ध होगी। इस कार में आठ एयरबैग्स होंगे, जिससे सफर करते हुए लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।
फूल बैटरी चार्ज होने पर करेगी लंबी दूरी तय
वहीं कंपनी का दावा है कि एक बार फूल बैटरी चार्ज होने पर यह 708 किमी की दूरी तय कर सकेगी। अधिकांश लोगों के लिए यह पर्याप्त से अधिक है लेकिन यह कार लंबी दूरी तय करने वालों के लिए एक शानदार विकल्प होगी। भारत-स्पेक Kia EV6 में 77.4 kWh बैटरी पैक है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। सिंगल मोटर वाला RWD वर्जन 229 bhp और 350 Nm विकसित करता है जबकि डुअल मोटर सेट-अप वाला AWD वेरिएंट 325 bhp और 605 Nm का पीक टॉर्क देता है।
किआ EV6 में 12.3 इंच के दो बड़े कर्व्ड डिस्प्ले हैं। इनमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम आदि भी मिलते हैं। Kia EV6 की कीमत RWD वेरिएंट के लिए 60.95 लाख रुपये और AWD ट्रिम, एक्स-शोरूम के लिए 64.95 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े-हैकर्स और ठगी से बचाएगा अब WHATTTSAPP
कार के अन्य फीचर्स
इस कार में आठ एयरबैग्स मिलते हैं सेफ्टी के मामले में। इसमें सेफ एग्जिट एसिट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं, इसके साथ ही इसमें रियर-क्रॉस ट्रैफिक अवॉइडेंस एसिट है जो व्यक्ति या वाहन के पीछे आने पर संकेत देता है, और ब्लाइंड-स्पॉट टक्कर से बचने की विश्वसनीयता देता है। अगर कोई वाहन पीछे से आ रहा है तो लेन बदलते समय चालक को संकेत देता है। इसके अलावा, इसमें डुअल एलईडी हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 19 इंच अलॉय व्हील्स,60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, 14 स्पीकर्स,12.3 इंच कर्व्ड टचस्क्रीन जैसे टॉप एंड फीचर्स हैं। Kia EV6 में ऑल व्हील ड्राइव मोड सिस्टम है। साथ ही इसमें सामान्य, स्पोर्ट और ईको ड्राइव मोड भी मिलता है।
कंपनी ने 2022 में EV6 की 432 यूनिट्स की सेल की थी। इसलिए कंपनी का कहना है कि 60 आउटलेट्स तक 150 kW हाई-स्पीड चार्जर नेटवर्क मौजूदा 15 डीलरशिप से सभी को विस्तारित करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़े-बिना कूलर और AC के ऐसे रहेगा कमरा ठंडा
One Comment