गर्मी का मौसम आ गया है। गर्मी के मौसम में बिना एसी और कूलर के एक मिनट रहना मुश्किल का काम है। लेकिन इस लेख में हम आपको ऐसी तरकीब बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप बिना कूलर और एसी का यूज किए कमरे को ठंडा रख सकती हैं।
वेंटीलेशन की मदद से
कमरे में वेंटीलेशन का होना जरुरी है। वेंटीलेशन आपके कमरे को ठंडा रखने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप जब भी सोएं आपको अपना टेबल फैन खिड़की से विपरीत दिशा में रखना है। क्रॉस वेंटिलेशन होने से हवा का बहाव सही रहता है और कमरा भी कूल हो जाता है।
कमरे की लाइट ऑफ
बहुत बार हम अपने कमरे की लाइट को ऑन ही रखते हैं। कमरे में लाइट ऑन रहने से कमरे के तापमान पर प्रभाव पड़ता है। अगर आप अपने कमरे को ठंडा रखना चाहते हैं, तो जब काम ना हो तो लाइट ऑफ कर दें। लाइट बंद करने से कमरा अधिक गर्म नहीं होगा।
ये भी पढ़े- अमेजन पर सेल, इतने सस्ते में मिल रहे हैं ये उत्पाद
व्हाईट रंग के परदों का इस्तेमाल
गर्मी से बचने के लिए सफेद रंग कारगर साबित होता है। कमरे में सफेद रंग के परदे धूप को अंदर आने से रोकेंगे और पूरी तरह से ब्लॉक कर देंगे। कमरे में हल्के रंग की कॉटन बेडशीट का प्रयोग करना चाहिए। यह पसीने ज्यादा नहीं आने देती और सोख भी लेती है। इसी के साथ आप बेडशीट को ठंडा करने के लिए एक तरीका और अमल में ला सकते हैं। ठंडी बेडशीट करने के लिए आप इसको फ्रीजर में कुछ समय के लिए रख दें और सोने से पहले इसको अपने बेड पर बिछा लें।
एग्जॉस्ट फैन भी है मददगार
बहुत से घरों में किचन में ये फैन होता है। आप कमरे में भी इस फैन को लगवा सकते हैं। गर्म कमरा होने पर पंखे को 15 से 20 मिनट चला देने पर कमरा ठंडा हो जाता है। ऐसा करने पर कमरे में होने वाली गर्मी बाहर निकल जाती है। इसके अलावा एक और तरीका है जिसकी मदद से आप अपने कमरे को बिल्कूल कूल-कूल कर सकते हैं। आपको एक बर्तन में बर्फ के बहुत सारे टुकड़े लेने हैं और फिर इन्हें टेबल फैन के सामने रखना है। ऐसा करने पर पंखे से जो हवा आएगी वो ठंडी आएगी।
ये भी पढ़े- छोटी सी इलायची के हैं बड़े-बड़े गुण, वजन घटेगा, स्टैमिना बढ़ेगा
ये भी पढ़े- ये कंपनी करोड़ों में खरीद रही है अच्छी पॉटी
ये भी पढ़े- चेतावनी: लंबे समय तक चलाते हैं कार तो सावधान
3 Comments