मनोहर सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं लेकर आ रही है। “मेरा पानी मेरी विरासत योजना” के तहत किसानों को धान के अलावा दूसरी फसल उगाने पर सात हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। लेख में जानते हैं “मेरा पानी मेरी विरासत योजना” के बारे में विस्तार से।
गिरते हुए भूजल स्तर से परेशान है सरकार
देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार गिर रहे भूजल स्तर से सरकार परेशान है। सरकार ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है, जिससे भूजल स्तर को बनाएं रखने में कामयाब हो सके। “मेरा पानी मेरी विरासत योजना” का उद्देश्य भी यही हैं। इस योजना के तहत सरकार उन किसानों को सात हजार रुपये सब्सिडी के तौर पर देगी जो धान के अलावा अन्य फसलों की खेती करते हैं।
ये भी पढ़े-तय समय पर मिलने नहीं आने पर युवक की धुनाई
इन फसलों को लगाने पर मिलेगी सब्सिडी
‘मेरा पानी मेरी विरासत’ योजना पर अमल करें। किसान, प्रति बूंद, ज्यादा फसल के नारे को अपने जीवन में आत्मसात करें।
जल संचय और सूक्ष्म सिंचाई से हम राज्य में कृषि क्रांति ला सकते हैं। ड्रिप इरिगेशन का प्रचार प्रसार भी करने की जरुरत है। pic.twitter.com/PidyYt4SW7
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) April 10, 2023
सरकार भूजल स्तर को बनाए रखने के लिए इस योजना पर काम कर रही है। मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान के अलावा मक्का, कपास, दालें, तिलहन, सब्जियां/बागवानी, पोपलर और सफेदा की फसलें लगाने पर सात हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
धान की सीधी बिजाई करने पर मिलेंगे रुपये
धान की फसल के लिए सिंचाई बहुत जरुरी है। सिंचाई नहीं करने पर अच्छा मुनाफा नहीं होगा। हरियाणा में बहुत से किसान धान की खेती करते हैं। सही समय पर धान में सिंचाई नहीं होने पर पैदावार में गिरावट आ जाती है। सरकार इसके लिए भी स्कीम लेकर आई है। किसान अगर धान की सीधी बिजाई करते हैं यानि DSR टेक्नीक स बीजाई करते हैं, तो चार हजार रुपये सब्सिडी के तौर दिए जाएंगे।
ड्रिप इरिगेशन के लिए भी सरकार देती है सब्सिडी
गिरते हुए भूजल स्तर को कम करने के लिए सरकार नई स्कीम लेकर आई है। कम पानी में खेती के लिए भी सरकार योजना लेकर आई है। राज्य के किसानों को ड्रिप इरिगेशन पर भी 80 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ सरकार दे रही है। इस विधि के द्वारा फसल की जड़ में प्लास्टिक की छोटी पाइप से बूंद-बूंद सिंचाई की जाती है। ड्रिप सिंचाई विधि से फसलों की उत्पादकता अधिक लाभ मिलता है और पानी की बचत भी होती है।
ये भी पढ़े-इस तरीक से यूट्यूब पर कर सकते हैं ज्यादा कमाई